Kanha river indore: कान्हा नदी को निहारने के लिए 114 दुकानें दीपावली बाद टूटेगी
इमली बाजार के बाद निगम शुरू करेगा ऑपरेशन शिवाजी मार्केट, पूर्व में दे चुके हैं बेदखली का नोटिस
Kanha river indore इंदौर। शहर के मध्य रिवरफ्रंट योजना और स्मार्ट सिटी के तहत शिवाजी मार्केट हटाया जाएगा। एनजीटी के नियमों का हवाला देकर नदी किनारे क्षेत्र को खुला रखने के लिए यह कवायद की जा रही है। दुकानें हटाने के बाद यहां पेवहर ब्लॉक लगाकर ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाएगा
। इसे लेकर निगम दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिए गए है। इमली बाजार की बाधाए हटाने के बाद निगम का बुलडोजर शिवजी मार्केट की तरफ बढ़ेगा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की लिए अब निगम मुख्यालय के सामने वर्षों पुराने शिवाजी मार्केट और शांति पथ की दुकानें तोड़ने की तैयारी की जा रही है। शिवाजी मार्केट की 114 दुकानों को जल्द निगम की खाली पड़ी अन्य दुकानों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसके साथ शांतिपथ की अस्थाई दुकानों को भी हटाया जाएगा।
अभी यहां मछली मटन के साथ भंगार की दुकानें है, जिन्हें हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए थे, राजबाड़ा से इमली बाजार सड़क की बाधाए हटाने के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शिवजी मार्केट तोड़कर रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। दरअसल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों के तहत नदी किनारे 10 मीटर के दायरे में निर्माण नहीं कर सकते है। रिवरफ्रंट योजना में निगम इन्ही नियमों का हवाला देकर शिवाजी मार्केट की दुकानें हटने की करवाई करेगा। रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम द्वारा नदी किनारे के 3.91 किलोमीटर हिस्से को विकसित किया जा रहा है।
Also Read – मध्यप्रदेश बना देश का सबसे स्वच्छ राज्य, इंदौर छठवीं बार देश का स्वच्छतम शहर