गुस्ताखी माफ़- अब मिठास कड़वी हुई…चलने लायक नहीं रहे…
अब मिठास कड़वी हुई…
(गुस्ताखी माफ़) नए-नए महापौर अब धीरे-धीरे शहर के नेताओं को समझने में सफल हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अब कुछ नेताओं से अपनी दूरी बनाना शुरू कर दी है। जहां पहले रिश्तों की चाशनी ऐसी गाढ़ी दिखाई देती थी कि लोगों को लगता था, यह चाशनी शहद से भी भारी है। परंतु अब समय के साथ गुरु गुड़ होते गए और चेले शकर हो गए। परिणाम यह हुआ कि पुराने तीन महापौर के पुलंदे आज भी ईडी और लोकायुक्त में पुर्नजन्म के लिए तैयार रखे हैं। समय के साथ प्रसव पीड़ा शुरू होते ही पुलंदों के कागज जमीन पर जन्म लेने लगेंगे। महापौर खुद भी उच्च न्यायालय में इन पुलंदों को लेकर अदालती डॉक्टरी जांच से वाकिफ रहे हैं और वे नहीं चाहते हैं कि अच्छी खासी जवानी में शुरू हुई राजनीति बुढ़ापे में भारी पड़ने लगे। और इसीलिए उन्होंने इन नेताओं से अब दूरी बना ली है। दिख भी रहा है कि अब फाइलें बनने से पहले छनने भी लगेगी।
Also Read – गुस्ताखी माफ़-गौरव बाबू थक गए…शिकायतों का कार्यक्रम शुरू…ढाई-ढाई साल का पैमाना…