शहर में दो बड़े अवैध निर्माण सबसे पहले निशाने पर लिए जाएंगे
मंजूरी के विपरित बनाई बड़ी इमारतों को गिराने का अभियान शुरु होगा
indore atikraman news
इंदौर। मध्यप्रदेश के चार बड़े शहरों में नक्शा मंजूरी के विपरित और उससे अत्याधिक निर्माण को लेकर अब बड़ा अभियान शुरु किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी है। इसी के साथ ही नगर निगम आयुक्त को इस मामले में बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। सरकार प्रदेशभर में चल रहे अवैध निर्माणों पर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई करना चाहती है। इसमें कई इमारते जो बिना मंजूरी के भी बन गई है उन्हें बड़े पैमाने पर तोड़ा जायेगा। ऐसे बहुमंजिला को भी चिन्हित किए जाने को लेकर कहा गया है। वहीं जिन अवैध निर्माणों पर उच्च न्यायालय से स्थगन ले रखा हो उन पर भी आगे कार्रवाई बढ़ाने को कहां गया है। इस मामले में इंदौर के दो बड़े अवैध निर्माण निशाने पर लिए जा रहे हैं। एमजी रोड़ पर स्थित शिव कोठी में नक्शे के विपरित जाकर पचास प्रतिशत से ज्यादा निर्माण होने के कारण यहां रजिस्ट्रियां रुकी हुई हैं तो दूसरी ओर इंदौर के सबसे बड़े दवा बाजार में नगर निगम द्वारा बनाई गई सड़क के नीचे भी सौ से अधिक दुकानें नक्शे के विपरित बनी हुई थी जिन्हें पंद्रह साल पहले तोड़ने के आदेश दिये गये थे। इस पर भी स्थगन ले रखा है।
राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर शहरों में मंजूरी के विपरित और बिना मंजूरी तन रही बहुमंजिला इमारतों को गिराने के साथ ही अतिक्रमण हटाने का भी प्लान बनाया गया है इसको लेकर नगरीय प्रशासन विभाग ने निगमायुक्तों को भी पत्र जारी किए हैं। इसमे सभी नगर निगम आयुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां नियमों के विपरित किए गए अवैध निर्माण और पार्किंग की जगह बेचे जाने के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करें।
Also Read – सहकारिता विभाग माफियाओं से 55 एकड़ जमीन मुक्त कराएगा