इंदौर। युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा द्वारा युवा मोर्चा की बनाई कार्यकारिणी विवादों में पड़ गई है। तुलसी सिलावट के एक समर्थक को मिली छोटी पदवी से नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है तो दूसरी तरफ जूनी इंदौर क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार रूपा पांडे को हरवाने वाले कार्यकर्ता को कार्यकारिणी में पद देने के बाद अब यह मामला गर्म हो गया है।
दरअसल इस कार्यकारिणी में नियुक्ति को लेकर भाजपा नेता दिनेश पांडे ने मोर्चा खोल दिया है। विधानसभा तीन में नगर मंत्री के रूप में प्रतीक शर्मा की घोषणा की गई है। घोषणा के बाद ही भाजपा नेता दिनेश पांडे ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा की भारतीय जनता पार्टी को हराने वाले को युवा मोर्चा में अच्छा स्थान दिया।
पांडे ने लिखा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के मुंह पर जूता मारने वाले को एक अच्छा पद देकर इसके लिए बहुत-बहुत बधाई ऐसे लोगों को नगर में नहीं प्रदेश में ही पोस्ट देना चाहिए जो आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए उदाहरण बनेगा और पार्टी को अच्छा संदेश मिलेगा।
दरअसल वार्ड 62 से दिनेश पांडे की पत्नी रूपा पांडे ने चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि प्रतीक शर्मा के परिवार से कांग्रेस ने भी किसी महिला को टिकट दिया था। इस दौरान शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी का काम न करते हुए कांग्रेस पार्टी का काम किया था ओर उसे की पार्टी ने पद देकर उपकृत कर दिया। नाराज दिनेश पांडे ने पार्टी नेताओं को मामले की शिकायत भी की वही देर से गठित हुई सौगात मिश्रा की कार्यकारिणी घोषित होते ही विवादों में आ गई है। पांडे और सौगात मिश्रा में अनबन से कहीं ना कहीं पार्टी को ही नुकसान पहुंच रहा है।
पिछले दिनों युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या इंदौर आए थे, इस दौरान भी महाकाल मंदिर और अन्य स्थान पर बनी अप्रिय स्थिति से वह नाराज थे। जहां उज्जैन में तो कार्यवाही कर प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने नगर एवं जिला अध्यक्ष को हटा दिया था। वहीं सौगात मिश्रा को भी कार्यकारिणी जल्द गठित करने की चेतावनी दे दी गई थी। लेकिन सौगात कि ये कार्यकारिणी जिसमें कांग्रेस समर्थकों के नाम आने से कहीं ना कहीं विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। वही पांडे और सौगात में भी ठनी हुई नजर आ रही है।
सौगात मिश्रा की कार्यप्रणाली शहर के किसी भी भाजपा नेता को हजम नहीं हो रही है। वे लगातार विधायकों के क्षेत्रों में भी ऐसे लोगों को तवज्जो दे रहे है जो संगठन के खिलाफ काम करते रहे है। वहीं सिलावट ने भी सौगात मिश्रा की शिकायत वीडी शर्मा से की है। आरोप तो यह भी लग रहे है कि कुछ पदों को लेकर लाभ भी लिया गया है।