वार्ड परिक्रमा क्षेत्र क्र. 1 : दो वार्डों में भाजपा के बगावती मुसीबत बने, चारों वार्डों में जीत आसान नहीं
3 वार्डों में पहली बार किस्मत आजमा रहे है उम्मीदवार जातिगत समीकरण पर टीके है 2 वार्ड
इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 के वार्ड 14, 15, 16 और 17 चार वार्डों में से जहां वार्ड 17 में भाजपा के बागी ने भाजपा को संकट में डाल रखा है तो वहीं वार्ड 16 में इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है। यहां पर भी जीत-हार बेहद कम वोटों की होने की संभावना है तो वहीं वार्ड 15 में खड़ी निर्दलीय महिला ने कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए ही मुसीबत खड़ी कर दी है जबकि वार्ड 14 भाजपा का गढ़ रहा है। यहां से पिछली बार भाजपा ने अच्छी बढ़त हासिल की थी। अभी तक के कुल क्षेत्र क्र. 1 के 17 वार्डों में से 10 वार्डों पर कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। 6 वार्डों में भाजपा और 1 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार भारी दिखाी दे रहा है।