इंदौर। निगम समाज के हर व्यक्ति के लिए शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ व स्वालंबन को लेकर काम करेगा जिस तरह से पूरे देश मे इंदौर नम्बर 1 है उसी तरह अब इन विषयों पर भी निगम काम करेगा। हम शहर के हर उस इलाके में सस्ती, सुलभ, प्रभावी व अच्छी शिक्षा सुलभ कराएंगे ये हर जगह आवश्यक है भ्रष्टाचार को हम टेक्नोलॉजी व ट्रांसप्लासि से खत्म करेंगे। यह कहना है भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्पमित्र भार्गव का।
भार्गव पहली बार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है इससे पूर्व वे संघ के विभिन्न दायित्व का निर्वाह करते हुए एबवीपी में विभिन्न पदों पर रहे है किताबे पढ़ना, मूवी देखने के साथ उनको खाना बनाना भी पसंद है साथ ही वे वरिष्ठ अभिभाषक भी रहे है अब चुनावी में मैदान में है।
भार्गव का कहना कि वे शहर के बढ़ते हुए स्वरूप को देखते हुए 2050 के इंदौर को प्लान करते हुए कार्य करेंगे। महापौर के रूप में पहला काम पर भार्गव का कहना है वे आपका मित्र, निगम मित्रवत सवांद का केंद्र बनेगी। निगम का पहला कदम यही होगा कि कोई भी काम इंदौर की अंतिम पंक्ति में खड़े रहने वाले व्यक्ति को कोई डराए नहीं समझाये।
निगम में फैले भ्रटाचार पर भार्गव का कहना है कि हम इसको समाप्त करने के प्रयास करेंगे ये भ्रष्टाचार के मूल में व्यक्ति का आचार है और इसको कानून के राज से, एडमिनिस्ट्रेटिव से ठीक किया जा सकता है और इसका सबसे अच्छा उपाय है ट्रांसपरेंसी लाना, टेक्नोलॉजी का उपयोग करना टेक्नोलॉजी का उपयोग करेंगे। सफाई में देश मे इंदौर नम्बर 1 है इस पर भार्गव का कहना है कि हम इस कार्य करते रहेंगे साथ ही साथ ही हम निश्चित करेगे की निगम समाज के हर व्यक्ति के लिए शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ व स्वालंबन पर कार्य करेंगे जिसमे जीरो से हाइटेक्नॉलॉजी के जितने विषय है सब समाहित है। शहर के बिगड़े यातायात पर भार्गव का कहना है कि हम संगठन के साथ एक विजन डाकेउमेंट्री के साथ काम करेंगे। विजन डाकेमेंट्र में शहर का काम करेंगे।
भार्गव का कहना है ये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनो का शहर है जिस तरह से भाजपा के चारों महापौर कैलाश विजयवर्गीय, उमाशशि शर्मा, कृष्णमुरारी मोघे व मालिनी गौड़ ने विकास के नए आयाम स्थापित किये उन्ही कार्यो को आगे बढ़ाने के साथ ही हम विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। भार्गव का कहना है हम इंदौर को जिस तरह से देश मे विकास व सफाई को लेकर नम्बर 1 आया है उसी तरह अन्य विकास कार्यो को लेकर भी आगे लाएंगे जिससे इंदौर फिर देश दुनिया मे छाए। पार्षद टिकिट वितरण में देरी होने के विषय पर भार्गव का कहना है भाजपा एक परिवार की तरह सभी निर्णय करती है और संगठन का हर निर्णय सर्वोपरि होता है।
शहर के किस इलाके में काम की जरूरत है? भार्गव का कहना है हम शहर के हर इलाके में शिक्षा व स्वास्थ पर काम करेंगे। उच्च शिक्षित परिवार से राजनीति में आये भार्गव के परिवार में कोई भी राजनीति में नही रहा है पिता व भाई डॉक्टर है साथ ही स्वयं भी महत्वपूर्ण पद पर रहे है इसलिए शिक्षा पर ही अपना विजन तैयार कर रहे है।