इंदौर। कांग्रेस अपने पार्षद उम्मीदवारों की सूची 17 जून को जारी करेगी। इसके पूर्व सूची को अंतिम रूप दिए जाने के लिए इंदौर के प्रभारी के अलावा नगर अध्यक्ष, महापौर उम्मीदवार संजय शुक्ला और जीतू पटवारी के अलावा विशाल पटेल भी सोलह जून को भोपाल पहुंचेंगे।
सूची में शामिल नामों का ऐलान इंदौर प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ द्वारा किया जाएगा, वहीं पंद्रह जून को कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, संजय शुक्ला का नामांकन भरवाने के लिए इंदौर में शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। माना जा रहा है पचास हजार से अधिक लोगों को इस दिन जोड़ा जाएगा। इसी के साथ कमलनाथ इंदौर में शहर के तमाम उद्योगपति और कारोबारियों से टेबल-टू-टेबल चर्चा नक्षत्र गार्डन में करेंगे। कांग्रेस ने पचास वार्डों के लिए सिंगल नाम की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। दूसरी ओर दो दिन पूर्व कमलनाथ के कार्यालय से जारी एक पत्र में निर्देशित किया गया है कि जो, जिस वार्ड में रहता है, वहीं से उम्मीदवारी का दावा करे। इस मामले में इंदौर के तमाम कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कमलनाथ को बताया है कि यह इंदौर में संभव नहीं हो पाएगा, क्योंकि कई कद्दावर नेता विधानसभा स्तर के उम्मीदवार हैं और अलग-अलग वार्डों से लगातार जीतते रहे हैं। उन्हें इस प्रकार से दरकिनार नहीं किया जा सकता। माना जा रहा है इंदौर को लेकर इस मामले में कुछ रियायत हो रही है। दूसरी ओर सत्रह जून को भोपाल से हरी झंडी मिलते ही सूची जारी कर दी जाएगी। यदि कुछ वार्डों में विवाद हुआ तो उन्हें रोककर सूची जारी कर दी जाएगी। सूत्र बता रहे हैं कि केवल पच्चीस वार्डों में ही दो-दो नाम के पैनल हैं, बाकी वार्डों में उम्मीदवारी तय हो चुकी है। कमलनाथ इंदौर में एक घंटे शहर के उद्योगपतियों और कारोबारियों के साथ भी चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम कांग्रेस के व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरड़िया के नेतृत्व में नक्षत्र गार्डन में हो रहा है, जिसमें शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के मुखिया और उद्योगपतियों के अलावा कारोबारी शामिल होंगे। यहां पर कमलनाथ उनकी सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताएंगे, साथ ही वे उनके कार्यकाल में कारोबारियों और व्यापारियों के लिए शुरू किए गए कामों को कैसे आगे रोका गया, इस पर भी प्रकाश डालेंगे। इस मामले में व्यापारिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरड़िया का कहना है कि व्यापारिक प्रकोष्ठ में भी पूरे प्रदेश में बीस से अधिक उम्मीदवार चाहे हैं, जिनको लेकर चर्चा हो चुकी है। संगठन के सभी पदाधिकारी यहां पर कमलनाथ से मिलकर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए वादा करेंगे। पंद्रह जून को कमलनाथ सुबह साढ़े दस बजे इंदौर पहुंचेंगे और इस दौरान वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी गांधी भवन में बातचीत करेंगे। इसके बाद संजय शुक्ला के नामांकन में शामिल होंगे, जिसमें बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है।