16 दिनों में 14 बार बढ़े डीज़ल पेट्रोल के दाम, जनता कर रही त्राहिमाम
आम जनता को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। बुधवार को भी पेट्रोल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 16 दिनों में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं, इस तरह से 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 10 रु तक का इजाफा हुआ है। ईंधन के दाम में हो रहे लगातार इजाफे ने आम आदमी की जेब पर बड़ा असर डाला है। वहीं, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद भारत में पेट्रोल के दाम 5 फीसदी ही बढ़े हैं जबकि कई विकसित देशों में इसमें 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।
सदन में मंगलवार को एक बयान में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि भारत में कुल कीमतों के केवल 5 फीसदी इजाफा हुआ है जबकि अमेरिका में ईंधन के दाम 51 फीसदी बढ़े हैं। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कनाडा में ईंधन की कीमतों में 52 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जर्मनी और ब्रिटेन में ईंधन के दाम 55 फीसदी बढ़े हैं जबकि फ्रांस में 50 फीसदी और स्पेन में 58 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत इकलौता देश नहीं है जो रूस-यूक्रेन युद्ध से प्रभावित हुआ है, बल्कि पूरी दुनिया इससे प्रभावित हुई है। बता दें कि बुधवार को तेल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रु प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 96.67 रु प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तेल के बढ़ते दामों को लेकर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “ना जाने कब कितने दिनों में भारत की भी श्रीलंका जैसी स्थिति ना हो जाए। हमें उसकी चिंता नहीं हैं क्योंकि “दू धर्म ख़तरे में है जय श्री राम।”
Source: bhaskar.com