बस स्टैंड के बाद आटो स्टैंड भी हटाने की योजना
अस्थायी स्टैंड और चलायमान रखने की कवायद
इंदौर। शहर में संचालित बस स्टैंडों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद वहां संचालित आटो, वैन स्टैंडों को भी हटाया जा सकता है। उन्हें अस्थायी स्टैंड पर जगह दी जाएगी। वहीं, चलायमान रखने पर भी जोर दिया जा सकता है। वैसे भी बस स्टैंड के बाहर होने से आटो स्टैंड पर यात्रियों का टोटा पड़ जाएगा, उनके खड़े रहने से अपेक्षा अनुसार सवारी नहीं मिलेगी।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि बस स्टैंडों के बाहर बड़ी संख्या में छोटे लोकसेवा वाहन सुबह से रात तक खड़े रहते हैं। इन छोटे वाहनों के कारण बस स्टैंड के बाहर ट्रेफिक व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। ये वाहन चालक जहां-तहां खड़े होकर सवारी उतारते-चढ़ाते हैं। सरवटे, गंगवाल, नवलखा बस स्टैंड पर चारों तरफ आटो वालों का जमावड़ा लगा रहता है। Plan to remove auto stand after bus stand in indore
Also Read – रक्षाबंधन को लेकर सभी ट्रेनें फुल, कई रेलों में लंबी वेटिंग
कई बार सवारियों को लेकर आटो वालों में आपस में विवाद भी उत्पन्न होता है। उल्लेखनीय है कि दो माह पहले कलेक्टर आशीषसिंह ने राजबाड़ा क्षेत्र से आटो वालों को बाहर का रास्ता दिखाया था। इससे राजबाड़ा का ट्रेफिक जहां सुगम हुआ, वहीं व्यापारी भी खुश है। केवल बड़ा गणपति से राजबाड़ा की ओर आने वाले रिक्शा को ही राजबाड़ा में प्रवेश की अनुमति है। राजबाड़ा के आसपास की गलियों, बाजारों से रिक्शा प्रवेश पर सख्ती से रोक लगी है। इसी प्रकार की योजना बस स्टैंडों के बाहर भी रहेगी।