रक्षाबंधन को लेकर सभी ट्रेनें फुल, कई रेलों में लंबी वेटिंग

All trains full due to Rakshabandhan, long waiting in many trains
All trains full due to Rakshabandhan, long waiting in many trains

इंदौर। रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त सोमवार को है। इसके चलते रतलाम मंडल से चलने वाली सभी ट्रेने फुल हो गई है। कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग होने से उनका समयसीमा में कन्फर्म होना मुश्किल लग रहा है। पर्व को लेकर एक माह पहले से बुकिंग की सिलसिला अब तक चल रहा है। वेटिंग संख्या बढऩे से रेलवे अतिरिक्त कोच लगाने के साथ ही फेरे भी अधिक कर सकता है।

अधिकांश ट्रेनों में 50 से ज्यादा वेटिंग चल रही है। हालांकि, रक्षाबंधन के त्यौहार में अभी 20 से ज्यादा दिन का समय बचा है। इंदौर से चलने वाली मुंबई, जयपुर, दिल्ली, इंदौर से पटना और अहमदाबाद सहित अधिकांश ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग शुरू हो गई है, वहीं अन्य शहर से इंदौर आने वाली ट्रेनों में भी यही स्थिति बन रही है। waiting in many trains

Also Read – 5 से 7 हजार तक आयेगा संपत्तिकर अब झोन के हिसाब से ज्यादा

मुंबई, दिल्ली सहित अन्य शहरों में इंदौर आने वाली ट्रेनों में 50 से 60 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट चल रही है। इसी प्रकार, यात्रियों की मांग पर रेलवे ने कोटा-इंदौर के बीच साप्ताहिक ट्रेन का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया है। waiting in many trains

इसका संचालन 20 अगस्त तक रहेगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे लगाएगी। कोटा से यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर कोटा से रवाना होकर रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से रात 10.40 बजे चलकर बुधवार सुबह 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़, आलोट, महिदपुर रोड, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशन पर ठहराव लेगी।

You might also like