इंदौर आ रही बस ट्रक से भिड़ी, 2 की मौत, 27 यात्री घायल
खरगोन (निप्र)। कसरावद और भेल गांव के बीच चित्तौडग़ढ़ भुसावल स्टेट हाईवे पर बस और ट्रक में भिंडत हो गई। टक्कर के बाद बस पलट गई। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 27 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बस खरगोन से इंदौर जा रही थी। कसरावद में ट्रक से भिंडत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना सुबह 7.30 बजे की है। indore accident
Also Read – शहर में लिकेज के नाम पर नगर निगम में हो रहा है लाखों का लिकेज
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस फंसे लोगों को निकालने में जुटे रहे। मशक्कत के बाद लोगों को बस से बाहर निकाला गया। कुछ लोग बस के अंदर ही फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें सवार ड्राइवर और क्लीनर भी घायल बताए गए हैं. फिलहाल घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए आसपास के अस्पताल और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है। indore accident
इस घटना में घायल हुए खरगोन निवासी एक यात्री ने बताया कि घटना बस के ड्राइवर की गलती के कारण हुई, जिन्होंने लापरवाही पूर्वक बस को चलाया। घायल यात्री ने बताया कि बस बहुत स्पीड में थी, जिस पर ड्राइवर नियंत्रण नहीं कर पाया। खरगोन से बस रवाना हुई थी, लेकिन कसरावद आते-आते उसके तीन ड्राइवर बदल गए। इसके बाद घटना के पहले ड्राइवर ने गलत साइड से बस को ओवरटेक किया, जिसके कारण दुर्घटना हो गई। उन्होंने बताया दो बार पहले भी बस दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची लेकिन तीसरी बार में यह घटना हो गई।