Big News: अमित शाह को गृह मंत्रालय न देने पर चंद्राबाबू और नीतीश अड़े
भाजपा के कई दिग्गज इस बार नहीं पा सकेंगे मंत्रालय, घटक दलों ने 30 मंत्रालय मांगे
नई दिल्ली (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी 8 जून से प्रारंभ हो रही है। परन्तु इस बार मंत्रिमंडल के गठन में उनके लिए कई कठिनाइयां खडी हो गई है। इधर आंध्र में सरकार बना चुके टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ने जहां लोकसभा अध्यक्ष का पद मांगा है, वहीं आंध्र के विकास को लेकर बडा पैकेज भी चाहा है।
इसके अलावा वे बाहर से भी समर्थन दे सकते है। सरकार में शामिल होने के लिए उन्होंने कई शर्ते रखी है। मंत्रालयों के पेंच फंसने के बाद अब अलग-अलग घटक दलों से बातचीत के लिए गृहमंत्री अमित शाह, जे.पी. नड्डा और राजनाथसिंह को अधिकृत किया गया है। वे मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे। इधर इस बार कई ताकतवर मंत्रालय जहां भाजपा के पास नहीं दिखाई देंगे वहीं कई भाजपा के दिग्गज इस बार सांसद के रूप में ही दिखाई देंगे। chandrababu naidu
Also Read – BIG NEWS: अबकी बार जोड़ जुगाड़ सरकार, NDA – 296, I.N.D.I.A – 213
नई सरकार के गठन की कवायद शुरू
कल एनडीए की हुई बैठक में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से दल का नेता चुन लिया गया। इस दौरान टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू के नीतिश कुमार ने भी समर्थन पत्र दिया। इसके बाद अब नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है। जहां अभी तक पिछली सरकारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही मंत्रालयों के बंटवारे पर मोहर लगाते थे। इस बार वे इस मामले में कमजोर हो गए है। दूसरी ओर जेडीयू और टीडीपी दोनों ने ही अमित शाह को गृहमंत्रालय को दिए जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए दोनों ने ही यह मंत्रालय मांगा है। NDA
दूसरी ओर अब 21 से अधिक घटक दलों ने 35 से ज्यादा मंत्रीपद चाहे है और इसके लिए वे दबावभी बना रहे है। नीतिश कुमार ने चार और चंद्रबाबू नायडू ने पांच मंत्रालय के अलावा आंध्र को बड़ा पैकेज दिए जाने के लिए भी दबाव बनाया है। इसमें उन्होंने अमृतावती को राजधानी बनाए जाने के अलावा आंध्र के लिए बड़ा पैकेज भी मांगा है। Amit Shah
नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से उनके ऐलान किए गए सवा लाख करोड़ के पैकेज को दिए जाने को लेकर अपनी मांग रख चुके हैं। ऐसे में इस बार भाजपा की लगड़ी सरकार में कई समझौते करने होंगे। दूसरी ओर मंत्रालयों के समझौतों की जवाबदारी अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को सौंपी है। वे आज से चर्चा प्रारंभ करेंगे।