खबर मिलते ही कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम के होर्डिंग-पोस्टर फाड़कर फेंक दिये

As soon as the news was received, Congress candidates tore hoardings and posters of Akshay Bomb and threw them away.
As soon as the news was received, Congress candidates tore hoardings and posters of Akshay Bomb and threw them away.

 

इंदौर। कल नाम वापसी के दिन कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने बड़े ही नाटकीय ढंग से अपना नामांकन वापस ले लिया, हालांकि इसके आसार पहले से ही दिखाई देने लगे थे। दूसरी ओर मजदूरों की पहचान बनाने और लड़ाई लड़ने वाले श्रम शिविर में इस बार लोकसभा चुनाव का कांग्रेस ने कार्यालय खोला था। कल नामवापसी के बारे में जैसे ही यहां बैठे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली तो भारी रोष छा गया। नाराजगी इस कदर देखी गई कि थोड़ी ही देर में अक्षय कांति बम के सारे लगे हुए होर्डिंग्स, पोस्टर और झंडे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने निकाल कर फेंक दिये।

As soon as the news was received, Congress candidates tore hoardings and posters of Akshay Bomb and threw them away.
As soon as the news was received, Congress candidates tore hoardings and posters of Akshay Bomb and threw them away.

इस दौरान यहां कांग्रेस के साथ विचारधारा को लेकर लड़ाई लड़ने वाले कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे और उन्होंने अक्षय कांति बम के इस कृत्य को लेकर दुख व्यक्त किया कुछ ने कहा कि किसी ने पीले चावल तो नहीं दिये थे खुद ही जब पार्टी में अपनी दावेदारी कर रहे थे तो फिर ईमानदारी से अपना धर्म निभाना चाहिए था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इंटक के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस समय शहर की राजनीति न होकर छलनीति हो गई है।

Also Read – अक्षय बम के वकील बोले…ऐसे नेता से तो वेश्या अच्छी!

इससे जहां लोकतंत्र के प्रति जो आस्था लोगों में बनी हुई थी वह भी तारतार हो रही है। भाजपा भले ही चार सौ पार का नारा दे रही हो पर यह सब बाते बताती है कि वह कितनी भयभीत है।

कांग्रेस का इतिहास सौ साल का है इस प्रकार के चढ़ाव उतार में जो लोग भाजपा में जाकर अपनी निष्ठा का दान कर रहे हैं वे किसी विचारधारा के कारण नहीं बल्कि अपने हितों को साधने के लिए जा रहे हैं और यह बात भाजपा के उन ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ताओं को भी समझनी होगी कि क्या भाजपा को आज ऐसे नेताओं की जरुरत है।

You might also like