Indore Dussehra :111 फीट ऊंचे रावण और 250 फीट लंबी लंका का होगा दहन
छावनी, चिमनबाग-तिलक नगर-विजय नगर सहित कई जगह भव्य आयोजन
इंदौर। विजयादशमी के अवसर पर कल शहर में जगह-जगह शस्त्र पूजन के साथ बुराई के प्रतीक रावण के साथ ही कुंभकर्ण-मेघनाद और लंका का दहन किया जाएगा। दशहरा मैदान, छावनी, तिलक नगर, वैभव नगर, चिमनबाग, श्रमिक क्षेत्र में सुभाष नगर, कनकेश्वरी ग्राउंड, विजय नगर आदि स्थानों पर दहन के लिए रावण खड़े करने के साथ ही लंका का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है। सभी स्थानों पर रावण और लंका को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है, जबकि रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण चलित तौर पर चुनौती देते नजर आएंगे।
दशहरा मैदान रावण दहन समिति के सत्यनारायण सलवाडिया ने बताया कि दशहरा मैदान पर 250 फुट क्षेत्र में लंका का निर्माण कर बुराई का प्रतीक 111 फुट विशालकाय रावण का दहन किया जाएगा। इस दौरान रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी। इसी प्रकार, विजय नगर में 100 फीट एवं वैभव नगर में 51 फीट रावण का दहन किया जाएगा।
Also Read – कल 550 से 600 कारें शोरुम से निकल कर पहुंचेगीं घरों पर