BiG News: दो-तीन-चार तय …1 व 5 में असमंजस बरकरार
बड़े नेताओं को विरोधियों की दो टूक, 4 साल से कहां थे
इंदौर – भाजपा में भले ही कई जगह विरोध की बयार बह रही हो लेकिन संगठन अपने कड़क स्वभाव व अनुसाशन में ही नज़र आ रहा है विधानसभा 2 , 3 व 4 के वर्तमान विधायको के नाम पर ऊपर कोई संशय नही है रमेश मेंदोला , आकाश विजयवर्गीय व मालिनी गौड़ के नाम पर लगभग सहमती बन गई है यहां अब कोई संशय नही है जो 1 , 4 ,5 नम्बर में जो विरोध कर रहे है उनको बड़े नेताओं ने बातों बातों में कह दिया है कि 4 सालों से कहा थे।
भाजपा की सरकार या संगठन की कार्यशैली से भले ही कई नेता नाराज हो कर कांग्रेस में जा रहे हो लेकिन भाजपा संगठन अपनी ही शैली व कार्यप्रणाली पर काम कर रहा है इंदौर की विधानसभा 1 में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता का विरोध भोपाल तक गूंज चुका हो लेकिन संगठन वहाँ बदलाव के मूड में कम है लेकिन गुप्ता का नुकसान उनकी पिछली हार ही कर रही है इसलिए गुप्ता पर निर्णय लेने में संगठन असमंजस में है और गुप्ता केंद्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के खास है इस कारण गुप्ता मजबूत है विधानसभा 2 में रमेश मेंदोला ही चुनाव लड़ेंगे ये तय हो चुका है कयास लगाए जा रहे थे कि मेंदोला को कमजोर सीट पर भेजा जा सकता है लेकिन सूत्रों के अनुसार मेंदोला स्पष्ठ मना कर चुके है और वो 2 नम्बर से ही चुनाव लड़ेंगे ।
Also Read – जिस रीति-नीति पर कार्य चल रहे हैं उसके परिणाम आने वाले समय में ठीक नहीें दिखाई देंगे – मोघे