महू में अबकी बार स्थानीय उम्मीदवार! पोस्टर लगे

विधायक उषा ठाकुर और डा. निशात खरे की मुश्किलें बढ़ी

bjp mahow news
bjp mahow news

इंदौर । भाजपा द्वारा विधानसभा के लिए घोषित उम्मीदवारों का इंदौर सहित अनेक स्थानों पर विरोध हो रहा है। इसी क्रम में अब महू भी शामिल हो गया है। रविवार को यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में स्थानीय प्रत्याशी की मांग वाले पोस्टर का मुद्दा छाया रहा । परोक्ष तौर पर विधायक उषा ठाकुर का विरोध किया जा रहा है तो दूसरी ओर यहां से टिकट की दावेदारी कर रहे डा. निशांत खरे की मुश्किलें भी बढ गई है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल केेे मुख्य आतिथ्य में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन से पहले ही शहर के सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों पर इस बार स्थानीय उम्मीदवार की मांग को लेकर पोस्टर लगे नजर आए। हालाकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह पोस्टर किसने लगवाए हैं, लेकिन इसे सीधे तौर पर मंत्री एवं विधायक उषा ठाकुर का विरोध के रूप में देखा जा रही रहा है। nishant khare

दरअसल, महू विधानसभा में विगत तीन विधानसभा चुनाव से भाजपा व्दारा इंदौर से प्रत्याशी दिया जा रहा है। इसके चलते अब स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध टूटने लगा है। आक्रोश बढते ही जा रहा है और इन पोस्टरों को इसी आक्रोश की अभिव्यक्ति के रूप में देखा जा रहा है। दूसरी ओर यहां से दावेदारी कर रहे निशांत खरे की परेशानियां भी बढ गई है। देखा जाए तो पिछले दिनों प्रवासी विधायक के समक्ष मंडल बैठकों में भी प्रमुख नेताओं ने स्थानीय उम्मीदवार की मांग रखी है। महू में पिछले तीन चुनाव से इंदौर के नेताओं को ही मौका मिल रहा है, पर स्थानीय दावेदार अब समझौते के मूड में नहीं है । bjp mahow news

स्थानीय दावेदारों में कविता पाटीदार, रामकिशोर शुक्ला, अशोक सोमानी, राधेश्याम यादव, कंचन सिंह चौहान व ओम परसावदिया आदि के नाम है। चर्चा है कि इन्हीं नेताओं ने स्थानीय प्रत्याशी की मांग वाले पोस्टर लगाकर महू की राजनीति में हलचल मचा दी है। BJP

कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर मंत्री उषा ठाकुर व प्रवासी विधायक पंकज देसाई के साथ ही राधेश्याम यादव, रामकिशोर शुक्ला, ओम परसवादिया, सत्यनारायण अग्रवाल, सुनील तिवारी सहित अनेक भाजपा नेता मंच पर उपस्थित थे । सम्मेलन के बाद पत्रकारों द्वारा शहर भर में लगे महू विधानसभा में अबकी बार स्थानीय विधायक की टिकट देने के पोस्टर्स के मामले में जब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से प्रश्न किए तो उन्होंने कहा कि यह काम देखना पार्टी का है। उल्लेखनीय है की विगत दिनों इंदौर में भी पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के विरोध में लोग सड़क पर उतर कर विरोध जताया था। पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया और मधु वर्मा के खिलाफ भी भाजपा कार्यकर्ता नाराज है।  usha thakur

 

You might also like