जमीन जालसाजों की 500 करोड़ की जमीनें अब ईडी ने जब्त की
गृह निर्माण संस्थाओं से सदस्यों का हक मारकर संस्था पदाधिकारियों से सांठगांठ कर खरीदी थी
इंदौर। अंतत: शहर के कई भूमाफियाओं की संपत्ति प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) ने जब्त कर ली है। अब इन सभी जब्त जमीनों के मामले ईडी की अदालत में ही सुने जाएंगे। यह सभी जमीनें जमीनों के जालसाजों ने ओने-पोने पर गृह निर्माण संस्थाओं के सदस्यों को धोखा देते हुए खरीदी थी। इन जमीनों की जालसाजी में सबसे ऊपर दीपक मद्दा का नाम है। साथ ही इस समय दुबई पुलिस की हिरासत में रहने वाले अरुण गोयल उर्फ अरुण मामा की बड़ी हिस्सेदारी दस्तावेजों में है। अरुण मामा दीपक मद्दा के साथ समता कंस्ट्रक्शन में कई जगह हिस्सेदार है। इसमें बंगाली चौराहे पर स्थित डेढ़ लाख वर्ग फीट जमीन शामिल है। जिसमें अरुण मामा ने दीपक मद्दा के साथ संस्था के पदाधिकारी बनने के बाद जमीन खरीदने वाली कंपनी में भी हिस्सेदारी रखी थी। जमीनों के जालसाजों की यह जमीनें अब कई वर्षों तक ईडी के प्रकरणों में उलझी रहेगी। land mafia indore
दो दिन पहले ही दैनिक दोपहर में इन जमीनों को लेकर ईडी की कार्रवाई के संकेत दिए थे। तब तक ईडी ने जिला प्रशासन और सरकार को लिखकर निर्देशित किया था कि वे इन जमीनों की खरीदी बिक्री नहीं होने दे। ईडी ने सहकारी सोसायटी के जमीन घपले में 500 करोड़ की संपत्तियों का अटैचमेंट कर लिया है। घोटाले के समय इन संपत्तियों की कीमत जरूर 22 करोड़ थी, लेकिन जिस तरह से जमीनों की कीमत इंदौर में बढ़ी है और यह सभी पॉश एरिया में जमीन स्थित है इनकी आज की बाजार कीमत इंडी ने ही 500 करोड़ की मानी है। इन संपत्तियों को किया गया था चिन्हित मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त पाई गई दीपक मद्दा उर्फ दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसौदिया के साथ ही उसकी पत्नी समता जैन, उसकी कंपनियों के नाम की जमीन, टीनू उर्फ भूपेश संघवी, सुरेंद्र संघवी के बेटे प्रतीक संघवी आदि के नाम दर्ज जमीन को चिन्हित किया गया था। यह जमीन करीब आठ हेक्टेयर है। Arun Mama
इसमें यह संपत्तियां चिन्हित हुई थी
खजराना: सर्वे नंबर 1059/1, 1066/1, 1132/1532/2 की कुल 0.555 हेक्टेयर जमीन जो दिलीप सिसोदिया यानि महा के नाम पर है। बिचौली मर्दाना: सर्वे नंबर 247/10 की करीब एक एकड़ जमीन जो दिलीप सिसोदिया के नाम पर है। बिचौली हप्सी: सर्वे नंबर 433/1/1 की 0.150 हेक्टेयर जमीन जो मेसर्स तनवी कंस्ट्रक्शन पार्टनर भूपेश (टीन) संघवी की है। मोरोद नेहरू बिचौली हप्सी: सर्वे नंबर 359/4/1/9 की 1.214 हेक्टेयर जमीन यह भी दिलीप सिसौदिया के नाम पर है। बिचौली हप्सी: सर्वे नंबर 21/1, 22/1/2 की 1.71 हेक्टेयर जमीन जो समता कंस्ट्रक्शन प्रालि कंपनी के नाम है जिसमें डायरेक्टर कमलेश बाबूलाल वेद के साथ ही अजय अग्रवाल, प्रतीक संघवी, जय श्री संघवी और मद्दा की पत्नी समता जैन शामिल है।
Also Read – हैप्पी धवन की 55 और शिकायतें आई, रितेश अजमेरा की शिकायतें लगभग समाप्त, चिराग आज देंगे जवाब