दीपक मद्दा सरकारी गवाह बनने को तैयार, भू-माफियाओं में हड़कंप, पिंटू छाबड़ा से लेकर संघवी परिवार, अरुण गोयल अब उलझेंगे…
300 करोड़ की संपत्ति अटैच करने की तैयारी, 10 जुलाई को होगी बड़ी कार्रवाई!
इंदौर।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शहर के भूमाफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई अब अंतिम मुहाने पर पहुंचने जा रही है। एक बड़ी खबर यह है कि दीपक मद्दा उर्फ दीपक सिसौदिया अब सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गया है। उसने जो जानकारी ईडी को दी है उसके अनुसार शहर के कई सफेद पोश भूमाफिया अब एक बार जेल का दौरा अवश्य करेंगे। दूसरी ओर बताया जा रहा है १० जुलाई को ईडी की बड़ी कार्रवाई हो रही है। इसके लिए दिल्ली से भी टीम आ रही है। यह कार्रवाई इंदौर विमानतल से शुरु होगी। इसके बाद शहर के कई माफियाओं की संपत्ति का ब्यौरा सामने आयेगा।
दूसरी ओर ईडी के नाम पर दलाली कर रहे गोलू पाटनी और जयसिंह जैन को लेकर भी कई सूचनाएँ बाहर आई है। दीपक मद्दा के यहां मिली डायरी में भी विभाग के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है। इस डायरी में जहां पंद्रह करोड़ रुपये से लेकर पचास करोड़ रुपये तक दिये जाने की इंट्री है तो वहीं जमीन के एक बड़े कारोबारी की संपत्ति आरसी वेयर हाउस एवं व्हाइट फ्लावर को पहले से ही अटैच कर रखा है। अब एक ओर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। वहीं दीपक मद्दा के साथ कई फर्मों में पाटर्नर रहे भूपेश संघवी और सुरेंद्र संघवी के बेटे की लगभग दो सौ करोड़ की संपत्ति ईडी अटैच करने जा रही है।
ईडी के सूत्रों ने दीपक मद्दा को लेकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार दीपक मद्दा अब लंबी पूछताछ और जेल में रहकर त्रस्त हो गया है। उसने इस मामले में पिछले दिनों संघवी परिवार को भी अपनी पत्नी के माध्यम से चेतावनी दी थी कि या तो सब बचेंगे या सब फसेंगे। अब दीपक मद्दा सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गया है और उसी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुरेंद्र संघवी और उनके भाई टीनू संघवी के अलावा बेटे प्रतीक संघवी की बड़ा संपत्ति अटैच की जा रही है। यह जमीनें कुल मिलाकर ८ हेक्टेयर है जिसकी कीमत २५० करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। अब यह बेची नहीं जा सकेगी।
Also Read – Land Mafia: पीड़ितों को अब लगने लगा भूमाफिया न्याय व्यवस्था पर भी भारी