Big fraud : कोचिंग संस्थानों का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर
टॉप आने वाले युवाओं का फोटो लगाकर सभी कोचिंग बता रही हैं अपना छात्र
इंदौर। शहर में इन दिनों कोचिंग संस्थानों में फर्जीवाड़े के साथ फिर लूट मची हुई है। आईआईटी, इंजीनियरिंग, रेलवे, मेडिकल आदि क्षेत्रों में केरियर बनाने वाले टॉपर छात्रों को कोचिंग संचालक 10वीं-12वीं के बाद से ही पकड़ लेते हैं और घर जाकर पैसे भी देते हैं, जिससे वे अपने संस्थान के विज्ञापन में इन छात्रों का नाम और फोटो इस्तेमाल कर सकें। पिछले सप्ताह एमपीपीएससी 2020 के फायनल रिजल्ट में टॉपर आए छात्रों को भी इसी तरह से शहर की करीब आधा दर्जन कोचिंग संस्थान अपने यहां पढ़ाई करने का बता रहे है, जबकि छात्रों ने साफ इनकार कर दिया। Big fraud of coaching institutes exposed पहली रेंक से लेकर 10 रेंक तक आने वाले छात्र पर संस्थान अपना-अपना दावा कर रहे हैं। यह संस्थान पढ़ाई के नाम पर एक साल में लाखों रुपए वसूलते हैं।
Also Read – Land Mafia: पीड़ितों को अब लगने लगा भूमाफिया न्याय व्यवस्था पर भी भारी