सहकारिता विभाग में इन दिनों सहकारिता मंत्री के दो राम-लखन पिछले बारह सालों से डंटे हुए हैं। कई आए और कई गए, परंतु इनका बाल बांका नहीं हो पाया है, यानी सैंया ही कोतवाल तो डर काहे का… जलवा यह है कि एक अधिकारी ने तो पदोन्नति भी वापस इंदौर में ही ले ली। दोनों ही इंदौर की मलाई वाली संस्थाओं पर काबिज हैं। मलाई मार के मंत्री तक भी पहुंचा रहे हैं, यह कहना है विभाग के ही दूसरे अधिकारियों का। घनश्यामसिंह परिहार तो यहां तक कहते हैं कि मंत्री उनके पांव छूते हैं, अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं। मानेंगे भी, वरना तमाम शिकायतों के बाद कोई टिक सकता है। दूसरे उन्हीं के खास आशीष सेठिया हैं, जो बारह साल पहले तिलहन संघ से प्रतिनियुक्ति पर इंदौर पहुंचे थे। तिलहन संघ बंद हो गया और अब वे सहकारिता विभाग के सर्वेसर्वा बने हुए हैं। दोनों का ही कहना है कि हम खुद उपायुक्त के तबादले कराने का माद्दा रखते हैं तो फिर हमारा तबादला कौन करेगा।
उषा दीदी के पीले चावल…
इधर उषा दीदी महू में चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह को पीले चावल दे रही हैं कि वे यहां आएं और लड़ें, उधर भाजपा के ही स्थानीय नेता कह रहे हैं कि पहले दीदी तो अपना बी-फार्म महू से ले आएं, क्योंकि जिस हिसाब से नए समीकरण बन रहे हैं, उसमें इस बार महू में फिर नया उम्मीदवार मैदान में होगा। इधर महापौर पद के दो कदम पीछे चूक जाने के बाद डॉ. निशांत खरे भी इन दिनों महू के गांव-गांव में दौरा शुरू कर चुके हैं। दूसरी ओर क्षेत्र में उनके पोस्टर भी बिना उषा दीदी के लग रहे हैं। ऐसे में मजेदार बात यह है कि महू के लोगों से कोई नहीं पूछ रहा कि तुम क्या चाहते हो। भाजपा भी मानती है कि महू के लोगों में नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है, इसीलिए हर बार बाहर से ही उम्मीदवार भये प्रकट कृपाला की तर्ज पर उतर रहे हैं।
ऐसा-वैसा जान के हमको…
आने वाले समय में राऊ-बिजलपुर के नेता जीतू पटवारी प्रदेश की राजनीति में ताकतवर नेता के रूप में दिखाई देंगे। हालांकि वे पहले भी ताकतवर रहे थे, परंतु कुछ नेताओं द्वारा उन्हें दरकिनार किए जाने का प्रयास भी सफल नहीं हो पाया है। इसका ताजा उदाहरण यह है कि जब प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस के ही तमाम नेताओं को लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रदेश की राजनीति को लेकर मिलने पहुंचे तो राहुल गांधी ने देखा कि आए हुए नेताओं में जीतू पटवारी नहीं दिख रहे हैं। इसके बाद तमाम बड़े नेताओं के बीच राहुल गांधी के निर्देश पर इस बैठक में पटवारी को भी जूम-एप से मीटिंग में जोड़ा गया था। इस दौरान जीतू पटवारी ने संगठन को लेकर कई सुझाव भी दिए। लंबे समय बाद कांग्रेस की राजनीति में इंदौर के किसी नेता को दिल्ली में कुछ इस प्रकार से स्थान मिला है। हालांकि दिल्ली जाने वाले नेताओं ने पटवारी को लेकर यह कभी नहीं सोचा था कि दिल्ली में उन्हें यह भी समझना होगा, पर जो भी हो, इस मामले ने अब यह बता दिया है कि आने वाले समय में कांग्रेस में प्रदेश की राजनीति में जीतू पटवारी एक बड़ा चेहरा होंगे।