Land Mafia: छह बदनाम संस्थाओं के कब्जे में फंसी हुई है 300 एकड़ जमीन
सहकारिता विभाग ने ईडी को इनके दस्तावेज सौंपे
इंदौर।
दीपक मद्दा के साथ आठ से अधिक माफियाओं ने खजराना, बिचौली हप्सी, निरंजनपुर में छह से अधिक गृहनिर्माण संस्थाओं की ३०० एकड़ से ज्यादा जमीनें उलझा दी है। इन संस्थाओं के सदस्य अपने हक की लड़ाई के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे हैं।
दूसरी ओर जमीनों की हेराफेरी करने वाले आराम से अदालतों और प्रशासन के बीच खेल खेल रहे हैं। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापे की कार्रवाई में भी जमीनों का आंकड़ा ही सामने आया है।
सहकारिता विभाग से मांगी गई जानकारी में पाया गया है कि २०१८ से २०२३ के बीच दीपक मद्दा के साथ सुरेंद्र संघवी, अरुण मामा, बाबी छाबड़ा, मनीष सहारा ने कविता, त्रिशला, पार्श्वनाथ, जयहिन्द, सरस्वती नगर, आदिनाथ, श्रीराम मजदूर पंचायत, कल्पतरु संस्थाओं पर अपना संचालक मंडल बैठाकर या फिर प्रशासक को नियुक्त करवाकर जमीनों को बचाने का खेल जारी रखा हुआ है।
Also Read – 13 गृहनिर्माण संस्थाओं के साथ कई भूमाफियों की जमीनें भी मुक्त हो जायेगी