भूमाफिया धर्मेंद्र जैन ने रूकवा दी सहकारिता विभाग की एफआईआर!
विकास अपार्टमेंट हाउसिंग सोसायटी की श्रीनाथ पैलेस कॉलोनी मामले में धर्मेंद्र जैन राजेश बगथरिया और विकास जैन पर होना है कार्रवाई
इंदौर। शहर के कुछ भूमाफिया कितना रसूख रखते हैं उसका उदाहरण विकास अपार्टमेंट गृह निर्माण संस्था में हुए कार्यों को देखकर समझा जा सकता है। ये माफिया मनमर्जी से किसी को भी सदस्य बना लेते हैं और जमीन भी बेच देते हैं। जब इन पर कार्रवाई की बात आती है तो ये उसे रोकने में भी सक्षम हो जाते हैं। बॉबी छाबड़ा, दीपक मद्दा, चिराग शाह जैसे नामी भूमाफियाओं पर सरकार का चक्र चला, लेकिन धर्मेंद्र पिता कन्हैयालाल जैन का तिलस्म अभी तक बरकरार है।
कुछ दिनों पहले सहकारिता विभाग ने इस भूमाफिया के साथ राजेश पिता लक्ष्मण बगथरिया और विकास जैन पर पुलिस प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी की थी, लेकिन मामला आगे बढ़ता उसके पहले ही रूकवा दिया गया। बताते हैं कार्रवाई रूकवाने के पीछे धर्मेंद्र जैन का हाथ है। इस कॉलोनी में पात्र सदस्यों के लिए 800 से ज्यादा भूखंड है, लेकिन धर्मेंद्र जैन और विकास जैन के कब्जे वाली इस संस्था में सरकार की ही नहीं चल रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहकारी संस्थाओं के पात्र सदस्यों को प्लॉट देने का वादा तो कर चुके हैं, लेकिन माफियाओं के हाथ से चल रहे सिस्टम ने दम तोड़ दिया है।
विकास अपार्टमेंट की श्रीनाथ पैलेस कॉलोनी को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। 800 से ज्यादा प्लॉट्स वाली इस संस्था में लगभग 200 गैर सदस्यों को प्लॉट्स दे दिए गए हैं। यही नहीं एक ही परिवार के दो या उससे ज्यादा सदस्यों को प्लॉट दिए गए जो सरकारी रिकॉर्ड में नामजद भी है। बात यदि धर्मेंद्र जैन की करें तो उनके खुद के नाम पर चार प्लॉट्स बताए जा रहे हैं। संस्था की 1.87 एकड़ की कृषि भूमि की रजिस्ट्री भी धर्मेद्र जैन के नाम पर बताई जा रही है।
Also Read – Breaking News: वल्लभ नगर मार्केट तोड़कर 9 मंजिला इमारत बनाएगा निगम