GST Raid In Indore: सियागंज में छापे के बाद कई जगह बोगस फर्में भी मिली
सांवेर रोड पर १ करोड़ की कर चोरी का मामला उजागर
इंदौर GST Raid in indore। सियागंज और सांवेर रोड पर स्टेट जीएसटी ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। देर रात तक अधिकारियों ने लाखों रुपए की टैक्स चोरी का मामला उजागर किया। इसमें विदेश से आयातीत बादाम और खजूर को लेकर बड़ी टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। सांवेर रोड पर भी इसी के साथ कार्रवाई जारी रही। सर्कल के अधिकारियों ने भी एंटीविजन के साथ इस कार्रवाई को अन्जाम दिया। 50 से अधिक अधिकारी अलग-अलग टीमों के रूप में पिछले दो दिनों से काम कर रहे है।
जीएसटी सेवाकेन्द्र के आयुक्त के निर्देश पर संभाग-2 के सर्कल अधिकारियों द्वारा इन्दौर शहर के रानीपुरा क्षेत्र में इंडियन वाटल हाउस पर छापे की कार्रवाई की, जिसमें शार्ट स्टाक के तहत शासकीय राशि 12 लाख 49 हजार विभाग द्वारा जमा करवाए गए। दूसरा छापा सांवेर रोड के फोरबुक इंडस्ट्रीज पर मारा गया। यहां पर स्क्रेप सरिया स्टाक की हेराफेरी मे 14 लाख रुपए टैक्स एवं पेनल्टी के रूप में जमा करवाए।
Also Read – Digital Currency Rupee : इंदौर में शुरू होगी डिजिटल करेंसी