Digital Currency Rupee : इंदौर में शुरू होगी डिजिटल करेंसी
देश के पायलट प्रोजेक्ट के लिए 16 शहरों में शामिल किया गया
इंदौर। एक दिसंबर से देश के चार प्रमुख शहरों में खुदरा डिजिटल रुपए का चलन शुरू होने जा रहा है। आरबीआई देश के चार शहरों से पायलट रूप में शुरू करने के कुछ दिन बाद नो अन्य शहरों में जनवरी में लागू करेगा, जिनमें इंदौर को भी शामिल किया गया है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी या डिजिटल रुपए का चलन शुरू करने की घोषणा की गई थी। जनवरी में इसका प्रचलन इंदौर में शुरू हो जाएगा।
देश के चार प्रमुख शहर मुंबई, दिल्ली, बंगलुरू और भुवनेश्वर में 1 दिसम्बर से डिजिटल करेंसी का प्रचलन शुरू होने जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में इसे अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला सहित इंदौर में भी लागू किया जाएगा। सरकार डिजिटल रुपए के थोक व खुदरा चलन के पायलट प्रोजेक्ट के बाद पूर्ण रूप से डिजिटल रुपए के चलन को शुरू करेगी।
Also Read – देश को महंगाई और बेरोजगारी के जाल में मोदी ने उलझाया