डायवर्शन टैक्स: राऊ क्षेत्र में 10 करोड़ बकाया, कई कंपनियों के दफ्तर सील होंगे
शहर के आसपास बड़ी संख्या में कट रही कालोनियां, बिल्डरों पर अब प्रशासन की टेढ़ी नजर
इंदौर। डायवर्शन टैक्स diversion tax वसूली को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने कल कई कंपनियों पर कार्रवाई की और दफ्तर सील कर दिए। करोड़ों रुपया बकाया होने पर अगले एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक कंपनियों के कार्यालय सील होंगे। राऊ क्षेत्र में करीब 10 करोड़ रुपया बकाया है, जबकि मल्हारगंज, सिमरोल, सांवेर, देपालपुर, महू, इंदौर शहर के अन्य तहसीलों में बड़ी राशि बाकी है। सरकार के निर्देश पर डायवर्शन की राशि वसूली में अब सख्ती की जाएगी, जबकि नामांतरण, सीमांकन को लेकर भी बड़ी संख्या में प्रकरण अटके है। कलेक्टर लापरवाही अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकते है। शहर के आसपास बड़ी संख्या में कई कालोनियां कट रही है, मगर कालोनाइजरों ने सरकार को टैक्स नहीं चुकाया। अब सख्ती से क्षेत्रीय एसडीएम, तहसीलदार कार्रवाई करेंगे।
हर वित्तीय वर्ष में सरकार जिलों को राजस्व वसूली का लक्ष्य देती है। इंदौर में जमीनों के नामांतरण, बंटाकन व डायवर्शन को लेकर हर दिन बड़े पैमाने पर कलेक्टर कार्यालय में फाइलें चलती है और अधिकारी टैक्स वसूली के लिए कार्रवाई करते मगर जो पैसा सरकार को मिलना चाहिए वह कई बार नहीं मिलता है। डायवर्शन टैक्स की वसूली के लिए कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने ग्राम भैंसलाय में डीएचएल इन्फ्राबूल, इंटरनेशनल प्रायवेट लिमिटेड कंपनी पर कार्रवाई की। जमीनों के डायवर्शन में कंपनी पर 48 लाख रुपए बकाया है। डायरेक्टर संतोषकुमार सिंह और संजीव जायसवाल की भूमिका संदिग्ध बताई गई है।
Also Read – हाउसिंग बोर्ड के 25 हजार लीज होल्डर होंगे संपत्ति के मालिक