हाउसिंग बोर्ड के 25 हजार लीज होल्डर होंगे संपत्ति के मालिक

कलेक्टर गाइड लाइन से 1 प्रतिशत संपत्तिकर और बकाया लीज राशि जमा कराना होगी

हाउसिंग बोर्ड

इंदौर।

(गृह निर्माण विभाग)

हाउसिंग बोर्ड अपने 25 हजार से अधिक संपत्तिधारकों को फ्री होल्ड करने जा रहा है। इसके लिए कार्यालय से एक सर्कुलर जारी कर दिया गया है। नई व्यवस्था के बाद हाउसिंग बोर्ड के सम्पत्तिधारक उसके मालिक हो जाएंगे।

हाउसिंग बोर्ड ने यह व्यवस्था फिलहाल चुनिंदा संपत्ति पर प्रस्तावित की है। शहर में अभी तक लीज पर संपत्तिधारक परेशान होते रहे हैं। वहीं हाउसिंग बोर्ड में भी लीज जमा नहीं होने के कारण विवाद की स्थिति भी होती रहती थी। कलेक्टर गाइड लाइन से 1 प्रतिशत संपत्तिकर और बकाया लीज राशि जमा कराना होगी

Also Read – Tandoor ban in indore: 11 माह पुराने प्रतिबंध की निगम और पुलिस प्रशासन ही उड़ा रहा धज्जियां

इसलिए शहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सुखलिया क्षेत्र, छोटी खजरानी, जनता क्वार्टर, एचआईजी कॉलोनी, एमआईजी कॉलोनी, नेहरू नगर में मौजूद हाउसिंग बोर्ड की संपत्तियों पर लीजधारक को जमीन का मालिक बनाने जा रहा है।

इसके लिए लीजधारक को कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार एकमुश्त 1 फीसदी संपत्ति का जमा कराना होगा और बकाया लीज रेंट है तो वह भी जमा कराना होगा। इससे पहले सालाना लीज संपत्ति की कीमत की दशमलव 5 प्रतिशत जमा कराने का आदेश भी जारी होते रहे हैं। ऐसे मामलों में नोटिस भेजने पर भी सम्पत्तिधारक लीज की राशि जमा नहीं करते थे। नए प्रस्ताव पर शासन की मुहर लगने के बाद सर्कुलर भेजे जा रहे हैं। हाउसिंग बोर्ड के 25 हजार लीज होल्डर होंगे संपत्ति के मालिक। (गृह निर्माण विभाग)

अभी 25 हजार संपत्तिधारकों को सर्कुलर भेज दिए हैं। इसके अलावा भी अलग-अलग तरीके से संदेश भी भेजे जा रहे हैं, ताकि किसी को यदि सर्कुलर नहीं मिला तो वह कार्यालय आकर कागज ले जा सकते हैं। विभाग में प्राप्त आवेदनों पर फ्री होल्ड की कार्रवाई की जा रही है।

 यशवंत दोहरे,
प्रभारी, बोर्ड

(गृह निर्माण विभाग)

You might also like