हाउसिंग बोर्ड के 25 हजार लीज होल्डर होंगे संपत्ति के मालिक
कलेक्टर गाइड लाइन से 1 प्रतिशत संपत्तिकर और बकाया लीज राशि जमा कराना होगी
इंदौर।
(गृह निर्माण विभाग)
हाउसिंग बोर्ड अपने 25 हजार से अधिक संपत्तिधारकों को फ्री होल्ड करने जा रहा है। इसके लिए कार्यालय से एक सर्कुलर जारी कर दिया गया है। नई व्यवस्था के बाद हाउसिंग बोर्ड के सम्पत्तिधारक उसके मालिक हो जाएंगे।
हाउसिंग बोर्ड ने यह व्यवस्था फिलहाल चुनिंदा संपत्ति पर प्रस्तावित की है। शहर में अभी तक लीज पर संपत्तिधारक परेशान होते रहे हैं। वहीं हाउसिंग बोर्ड में भी लीज जमा नहीं होने के कारण विवाद की स्थिति भी होती रहती थी। कलेक्टर गाइड लाइन से 1 प्रतिशत संपत्तिकर और बकाया लीज राशि जमा कराना होगी।
Also Read – Tandoor ban in indore: 11 माह पुराने प्रतिबंध की निगम और पुलिस प्रशासन ही उड़ा रहा धज्जियां