Khajrana’s laddu shops: सराफा से महंगी हो गई खजराना की लड्डू दुकानें
खजराना मंदिर में 1.72 करोड़ रुपए की दुकान ने बता दिया लड्डू का कारोबार
Khajrana’s laddu shops इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में कल एक दुकान 1 करोड़ 72 लाख रुपए में बिकी। इसकी कीमत एक करोड़ 72 लाख रुपए रही। इंदौर विकास प्राधिकरण ने दुकान के टेंडर बुलाए थे और लड्डू के एक व्यापारी ने सबसे अधिक बोली लगा दी। जहां दुकान की कीमत जानकर यह कहा जा सकता है कि सोने से महंगा अब लड्डू का कारोबार हो गया है। सराफा से महंगी दुकानें खजराना मंदिर में अब बिकने लगी है। मंदिर में हर दिन 50 से 60 हजार भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं जबकि बुधवार को यह संख्या डेढ़ से दो लाख होती है। हर दिन 50 से 60 क्विंटल लड्डू यहां भगवान को चढ़ाए जाते हैं। जबकि बुधवार को 100 क्विंटल तक आंकड़ा पहुंच जाता है। कल सूर्य ग्रहण के बाद 5 लाख भक्त मंदिर में पहुंचे थे। परिसर में 60 दुकानें प्रसाद व पूजा सामग्री की हैं।
प्रथम पूज्य भगवान गणेश के दर्शन पूजन के लिए वैसे तो हर दिन बड़ी संख्या में भक्त खजराना मंदिर पहुंचते हैं मगर बुधवार, शनिवार और रविवार को आंकड़ा अधिक होता है। प्राधिकरण ने यहां खाली पड़ी दो दुकानों को बेचने के लिए 30 लाख रुपए आफसेट प्राइज रखी थी मगर जब टेंडर खुले तो एक व्यापारी ने 1 करोड़ 72 लाख रुपए की कीमत लगा दी जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिर में लड्डू का कारोबार कितना अधिक है। जब टेंडर खोले गए तो कीमत देखकर अधिकारी भी चौेंक गए। Khajrana’s laddu shops
Also Read – Peace Point Township: पीस पाइंट टाउनशिप में सरकारी जमीन-नाला दोनों बेच दिए