Indore Metro: तीन विकल्पों से दूर होगी परेशानी
बड़ा गणपति के बाद अंडरग्राउंड की योजना, कई निर्णयों पर सहमति बनने के आसार
Indore Metro इंंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर जनप्रतिनिधि, अधिकारी और शहर के आर्किटेक्ट अलग-अलग सुझाव दे रहे हैं। इससे ठेका लेने वाली कंपनी पशोपेश में है। प्रोजेक्ट का आकार लेने से आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए तीन विकल्प कारगर हो सकते हैं। प्रसिद्ध आर्किटेक्ट अतुल सेेठ ने तीन विकल्प साझा किए हैं, जो शहरहित में फायदेमंद होंगे। इनका पालन हुआ तो मेट्रो का काम निर्बाध गति से चलता रहेगा, किसी प्रकार की बाधा और विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मेट्रो ट्रेन को लेकर शासन स्तर पर लगातार मानीटरिंग की जा रही है। रीगल चौराहा और मध्य क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों से लाइन निकालने को लेकर जनप्रतिनिधियों में विरोधाभास होने लगा। यहां तक की पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भी विरोध में उतरना पड़ा। महाजन के मैदान पकड़ने की बात से अधिकारी सकते में हैं।
Also Read – indore metro project: विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो ट्रेन चलाने पर संशय