Indore Sarafa Bazar: 200 करोड़ से अधिक के सोने-चांदी-जवाहरात का व्यवसाय
शहर में सराफा क्षेत्र की 2500 दुकानों सहित है 50 बड़े शोरूम
इंदौर (धर्मेन्द्रसिंह चौहान)।
Indore Sarafa Bazar प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर के सराफा बाजार का कारोबार अब शहर के अन्य क्षेत्रों में भी फैल गया है। सन 1818 में स्थापित हुए इस बाजार में जहां 2000 दुकानों पर सैकड़ों ग्राहक सिर्फ विश्वसनीयता के चलते खिंचे चले आते हैं। बढती आबादी व क्षेत्रफल के साथ शहर की हर दिशा में अब सोने-चांदी की दुकानेंं खुल गइ हैं, जिससे सराफा बाजार का व्यापार भी बंट गया है। हालात यह है कि नंदानगर में ही 300 दुकानें होने के कारण इसे दूसरा सराफा बाजार का दर्जा भी मिल गया है। हाल-फिलहाल शहर में 2 हजार 500 से ज्यादा दुकानों के साथ ही 50 से ज्यादा बड़े शोरूम भी संचालित हो रहे हैं। इसके चलतेे इस दीवाली पर 200 करोड़ से अधिक के सोने-चांदी के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है।
कोरोना काल के बाद पहली बार शहर में सोना चांदी की दुकानें सज धज कर तैयार है। शहर की ढाई हजार से ज्यादा दुकानों के कारोबारियों को इस दीवाली 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है। सराफा बाजार में सबसे बड़ा दिन धनतेरस का होता है। इस दिन से दीवाली तक यहां विशेष रौनक रहती है। चांदी-सोना व्यापारी एसोसिएशन के प्रचार मंत्री अजय लाहोटी का कहना हैं, कि सोना चांदी व्यापार का आकलन लगाना अब मुश्किल हैं, क्योंकि शहर दिनों दिन बढता जा रहा हैं। इसके चलते, शहर के कई क्षेत्रों में छोटी-बड़ी दुकानों के साथ ही सोना चांदी के बड़े-बड़े शोरूम सराफा के आलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी खुल गई हैं, जिससे सराफा का व्यापार बंट गया है।
Also Read – gold news: सोने की कीमतें लगातार गिरेंगी