indian currency: रुपया डॉलर के मुकाबले आज भी गिरा, 90 रुपए तक अब जाएगा
मंदी का असर पूरे विश्व पर दिखेगा, चार ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था घट जाएगी
indian currency
मुबंई (ब्यूरो)। लगातार रुपए की गिरावट ने रिजर्व बैंक के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। रुपया आज डॉलर के मुकाबले 82.82 पर पहुंच गया है। कल रिजर्व बैंक ने हस्तक्षेप कर रुपए को बचाने की कोशिश के बाद हाथ ऊंचे कर दिए।
अब रुपया आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मंदी के कारण 90 रुपए तक जाने की संभावना बन गई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले समय में पूरे विश्व से 4 ट्रिलियन डॉलर की राशि गायब हो जाएगी। यानी बाजार में मांग की भारी कमी दिखाई देगी। इसका असर भारत पर भी दिखाई देगा।रिजर्व बैंक के तमाम प्रयास के बाद भी रुपए की साख बाजार में गिरती जा रही है।
Also Read – 12 लाख हेलमेट की जरूरत, बाजार में उपलब्ध नहीं होने से बढ़ेगी कालाबाजारी