indian rupees down: रुपया औंधे मुंह तो शेयर बाजार धड़ाम
महंगाई रोकने के लिए उठ रहे कदम से मांग टूटेगी, आरबीआई भी बढ़ाएगा ब्याज दरें
indian rupees down मुंबई। आज अमरीकी फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई वृद्धि के बाद जहां डॉलर इंडेक्स में जमकर उछाल आया है वहीं रुपया गिरना शुरू हो गया है। आज रुपया 80.45 पैसे पर पहुंच गया है। आने वाले समय में रुपया अब और तेजी से टूटेगा।
दूसरी ओर रिजर्व बैंक भी अपनी ब्याज दरें इसी महीने बढ़ाने जा रहा है। इधर अमरीका के असर से आज शेयर बाजार में भी सुबह से ही गिरावट शुरू हो गई। माना जा रहा है शाम तक 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज हो सकती है।
Also Read – gold news: सोने की कीमतें लगातार गिरेंगी