गुस्ताखी माफ़: भाजपा तीरथ एक बार…

सगी बहन अब पत्थर नहीं मारेगी...

bjp
गुस्ताखी माफ़: भाजपा तीरथ एक बार

भाजपा तीरथ एक बार…

पिछले दिनों क्षेत्र क्रमांक एक के विधायक संजू बाबू ने अपनी तीरथ यात्रा प्रधानमंत्री को क्या समर्पित कर दी, सारे समीकरण ऊपर-नीचे हो गए। कांग्रेसियों का मानना है कि यह तो होना ही है। वैसे भी महापौर चुनाव के बाद अपने ही क्षेत्र में हुई हार को वे समझ नहीं पा रहे हैं। सारे तीरथ बार-बार और भाजपा तीरथ एक बार में सारे पाप धुल जाएंगे। दूसरी ओर भाजपा में कांग्रेसियों के कारण घर बैठे नेताओं ने भी इस मामले में तुरंत हवन कर डाला। उनका कहना है कि बड़े भिया के किए गए पुण्य कार्य भाजपा में ही काम आएंगे। वैसे भी एक नंबर क्षेत्र खाली हो चुका है। राजमाता के नाती को लेकर पहले ही भाजपा गिर-गिर पड़ रही है। ऐसे में संजू बाबू का बयान और उनका आगमन बहुत मायने रखता है। भाजपा में ऐसे जननेता का बड़ा अभाव है। दूसरी ओर भाजपा को राजेंद्र शुक्ला और गोलू शुक्ला के किए गए कार्यों का भी लाभ होगा। गोलू शुक्ला भी लंबे समय से भाजपा में बीज बो रहे हैं। वो अलग बात है कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय। ऐसे में एक ही परिवार में सारी शक्तियां उपलब्ध रहेंगी। अभी भाजपा में पिछले दिनों एक खोखे में लाल लाइट मिली है और यह परिवार पहले भी भाजपा नेताओं को चड्ढी-बनियान से लेकर जिप्सी तक दान कर चुका है। सार यह है कि भाजपा में ऐसे नेता की जरूरत भी थी, जो भोजन-भंडारे के बाद तीरथ भी करवाता रहे। एक विधानसभा पहले से ही इस मामले में कांग्रेस-विहीन हो चुकी है।

Also Read – गुस्ताखी माफ़: हर जोड़ में बेजोड़ कांगे्रसी…अपनी ढपली-अपना राग…

सगी बहन अब पत्थर नहीं मारेगी…

पिछले दिनों स्टेट प्रेस क्लब के पत्रकार साथी भोपाल प्रादेशिक इकाई की बैठक में गए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी हुई। इसमें उमा भारतीजी भी शामिल हैं, जो इन दिनों न राजनीति के द्वार पर हैं, न धर्म-संस्कृति के द्वार पर। मझधार पर खड़ी उमाजी ने पत्रकारों से कहा शिवराज मुझे सगी बहन की तरह रखते हैं। मुझे बड़ी बहन भी मानते हैं और अब वे उनके साथ मिलकर दो अक्टूबर से शराब के खिलाफ महिलाओं में जनजागृति अभियान शुरू करेंगी, यानी आने वाले समय में अब शराब की दुकानों पर पत्थर फेंकने का कार्यक्रम नहीं होगा। साथ ही यह भी देखना होगा कि सगी बहन को उनके भैया कितनी हिस्सेदारी राजनीतिक विरासत में देते हैं।
-9826667063

You might also like