राष्ट्रहित में फैसले लेने वाले जननेता Narendra Modi की लोकप्रियता बढ़ी
Narendra Modi Birthday
(Narendra Modi) राष्ट्रहित में पैससले लेने वाले जननेता के रूप में आज दुनिया भर के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देख रहे हैं और यही वजह है कि विश्वभर में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है। मार्निंग वंससल्ट द्वारा जारी वैश्विक सर्वे रेटिंग में मोदी को 75 प्रतिशत लोगों ने सर्वाधिक पसंद किया है। वे दुनिया के पसंदीदा नेता बन गए हैं। इससे पहले जनवरी 22 और नवंबर 21 में मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष पर थे। 22 विश्व नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो वाईडेन को 41 प्रतिशत रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर रखा गया है। मार्निंग वंससल्ट प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में जब देश की बागडोर संभाली थी तब से लेकर अभी तक के 8 वर्षों के प्रधानमंत्री कार्यकाल और इससे पहले 12 वर्षों के गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकालों पर नजर रखी जाए तो उन्होंने कभी परिवार या पार्टीवाद को तवज्जो नहीं दी बल्कि सदैव ही राष्ट्रहित के मुद्दों को सर्वोपरि रखा है।
ALso Read – गुस्ताखी माफ़: (Umesh Sharma) सत्ता की फसल में उगे नेताओं ने जमीनी कार्यकर्ता को गला दिया