राष्ट्रहित में फैसले लेने वाले जननेता Narendra Modi की लोकप्रियता बढ़ी

Narendra Modi Birthday

champalal
(Narendra Modi) राष्ट्रहित में पैससले लेने वाले जननेता के रूप में आज दुनिया भर के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देख रहे हैं और यही वजह है कि विश्वभर में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है। मार्निंग वंससल्ट द्वारा जारी वैश्विक सर्वे रेटिंग में मोदी को 75 प्रतिशत लोगों ने सर्वाधिक पसंद किया है। वे दुनिया के पसंदीदा नेता बन गए हैं। इससे पहले जनवरी 22 और नवंबर 21 में मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष पर थे। 22 विश्व नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो वाईडेन को 41 प्रतिशत रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर रखा गया है। मार्निंग वंससल्ट प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में जब देश की बागडोर संभाली थी तब से लेकर अभी तक के 8 वर्षों के प्रधानमंत्री कार्यकाल और इससे पहले 12 वर्षों के गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकालों पर नजर रखी जाए तो उन्होंने कभी परिवार या पार्टीवाद को तवज्जो नहीं दी बल्कि सदैव ही राष्ट्रहित के मुद्दों को सर्वोपरि रखा है।

 

ALso Read – गुस्ताखी माफ़: (Umesh Sharma) सत्ता की फसल में उगे नेताओं ने जमीनी कार्यकर्ता को गला दिया

मोदी ने सबसे पहले गांधी जयंती से देशभर में स्वच्छता अभियान चलाकर 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया यह सौभाग्य की बात है कि मध्यप्रदेश का इन्दौर शहर जो माँ अहिल्या की पावन नगरी के साथ ही मुम्बई का बच्चा और मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है लगातार पांच वर्षों से स्वच्छता में नम्बर वन आया है और यही वजह है कि स्वच्छता के कारण यहां के नागरिकों की स्वस्थता भी बढ़ी है। वैश्विक कोरोना की महामारी के लॉकडाउन और संकटकाल में भी इन्दौर शहर ने कई इतिहास रचे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद पर लगाम और कालाबाजारी रोकने के लिए सबसे पहले नोटबंदी कराई जिसके कारण अघोषित रूप से करोड़ों रुपये का धन बाहर आया। इतना ही नहीं उन्होंने लालबत्ती का रूतबा भी नेताओं की गाड़ियों से खत्म करवाया। बात यदि अल्पसंख्यकों के हित की बात कही जाए तो तीन तलाक जैसे पैससले को भी उन्होंने खत्म कराया। अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कर नया इतिहास रचा।

narendra modi
narendra modi

साथ ही उन्होंने 200 से ज्यादा नियमों और कानूनों में भी दबंगता के साथ बदलाव कराया है। वैश्विक कोरोना महामारी के लॉकडाउन में मोदी ने पहले नारा दिया था जान है तो जहान है अर्थात पहले मनुष्य की जान बचाना जरूरी है जान बचेगी तो दुनिया रहेगी। इसी को देखते हुए लगातार तीन महिने तक कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन लगा दिया। हालांकि देश को करोड़ों रुपये की आर्थिक नुकसान को भी भुगतना पड़ा है। मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता को प्रसी वैक्सिन और 80 करोड़ लोगों को प्रसी अन्न बांटकर सबका जीवन बचाया है। कोरोना के खात्मे के लिए हमारे देश में निर्मित वैक्सिन से दुनिया के कई देशों को फायदा हुआ है।

(Narendra Modi)

चम्पालाल गुर्जर 90098-73186

You might also like