गुस्ताखी माफ़: हर जोड़ में बेजोड़ कांगे्रसी…अपनी ढपली-अपना राग…
हर जोड़ में बेजोड़ कांगे्रसी…
(गुस्ताखी माफ़) भाजपा में गंगाजली स्नान के बाद प्रवेश पाने वाले कांग्रेसी ही विश्वास योग्य रहते हैं। और इसीलिए उनका परचम भी भाजपाईयों पर भारी पड़ता है। गंगा स्नान के बाद भाजपा में शामिल तुलसी पेलवान आज भी कांग्रेसियों पर ही भाजपा में भरोसा करते हैं। वे कभी भी अपनी ओर से किसी भाजपाई कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास नहीं करते हैं। इसी के चलते इंदौर नगर निगम चुनाव का मामला हो तो भी उन्होंने अपनी ओर से कांग्रेस से भाजपा में आए अपने खास समर्थकों को उम्मीदवार बनवा ही लिया तो दूसरी ओर सांवेर में उन्होंने अपने खास सिपहसालार दिलीप चौधरी को विधायक प्रतिनिधि बनाकर नगर पंचायत में स्थापित कर दिया। तो दूसरी ओर भारतसिंह चौहान को जनपद में स्थापित कर दिया। यानी भाजपा के कार्यकर्ता न चाहकर भी वापस इन्हीं के पास हाथ जोड़ने पहुंचते हैं। इस मामले में भाजपा नेताओं का भी कहना है कि पेलवान की जमावट ऐसी है कि यदि कुछ ऊंचा-नीचा हुआ तो अपने लोगों के साथ ही नमस्ते कर लेंगे। इस मामले में तो भाजपा के भी नेता मानते हैं कि यह नजायज रिश्ते अपने आप ही एक दिन बिखर जाएंगे। अब यह वक्त बताएगा कि किसने किसका उपयोग किया।
Also Read – गुस्ताखी माफ़- अब मिठास कड़वी हुई…चलने लायक नहीं रहे…