अब भाजपा मध्यप्रदेश में भी करेगी गुजरात प्रयोग
अस्सी टिकट कांटने की तैयारी में संगठन
इंदौर ( वीरेन्द्र वर्मा )।
BJP will also do Gujarat experiment in MP प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट आना शुरू हो गई है। सत्ताधारी भाजपा एम.पी. में गुजरात का प्रयोग अपनाने की तैयारी कर रही है। चर्चा है कि कई वर्तमान मंत्रियों एवं विधायकों के टिकट इस बार कट सकते है , जिनकी संख्या 80 के करीब बताई जा रही है। पिछले चुनाव में मिली हार से भाजपा अभी से रणनीति बनाने में लग गई है।
भाजपा आगामी विधानसभा में सारे घर के बदल डालो वाली नीति अपनाने पर विचार कर रही है। BJP will also do Gujarat experiment in MP पार्टी में संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों में इस बात को लेकर गंभीरता से मंथन चल रहा है। मंथन का बड़ा कारण 2024 का आम चुनाव है, जिसमें भाजपा अपने वजूद के राज्यों में हर हाल में पुराना प्रदर्शन दोहराना चाहती हैं। मतलब की 29 लोकसभा में से 28 की जगह पूरी 29 सीट ही जीतने का लक्ष्य हैं।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में वापसी की थी। मगर , ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अठारह और चार विधायकों से शिवराज ने दल बदल करवाकर कांग्रेस की सरकार गिरा दी थी । अठारह महीने बाद भाजपा सिंधिया के सहारे सत्ता में फिर काबिज हो गई।
Also Read – 65 विधायकों के टिकट काटेगी भाजपा, इंदौर के तीन