गंगा ने दिखाया रौद्र रूप, कई गांव डूबे, सड़क पर चली नाव
पटना। बिहार के मुंगेर जिले में गंगा के बढ़ते जल स्तर ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है और कई गांवों में बाढ़ आ गई है। मुंगेर में खतरे के निशान से महज 58 सेंटीमीटर नीचे ही अब गंगा का जल स्तर रह गया है।
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से डॉल्फिन पार्क, चंडिका मंदिर लगभग डूब चुका है जबकि मिर्जा चौकी फोर लेन का कार्य भी प्रभावित हो गया है। इतना ही नहीं, जिले के दो प्रखंडों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया जिस वजह से लोग सुरक्षति स्थानों पर पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं।
Also Read – गेहूं के स्टॉक में भारी कमी धान की फसल 27 लाख हेक्टेयर में मार खा गई