मुम्बई (ब्यूरो)। रिजर्व बैंक के रूपए को मजबूत करने के प्रयास के बाद भी रुपए की गिरावट थम नहीं रही है। आज रूपया डालर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर 79.80 पर पहुंच गया है। रुपया अगले सप्ताह 80 रूपए प्रति डालर के पार निकल जाएगा। दूसरी ओर रिजर्व बैंक ने रूपए को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए। जिसमें अब भारत कई देशों के साथ रूपए में ही कारोबार करेंगा। इसके भारत को डालर की आवश्यकता नहीं रहेगी। वहीं भारत में डालर के नई आने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है।
शेयर बाजार में अब लगातार निवेशकों द्वारा पैसे निकाले जाने के कारण शेयर बाजार को अब अपने पांव पर खड़े होने में लम्बा समय लगेगा। आज भी शेयर बाजार 200 अंकों के उछाल के साथ शुरू हुआ। दूसरी ओर देश में रुपए की गिरती कीमतों के कारण इलेक्ट्रानिक सामान फ्रिज, टीवी, एसी, मोबाइल सहित कई सामान 8 से 10 प्रतिशत तक मंहगे हो जाएंगे।
रूपया डालर के मुकाबले रिजर्व बैंक द्वारा डालर छोड़े जाने के बाद भी लगातार नीचे जाने के कारण सरकार द्वारा डालर में उठाए गए कर्ज का भुगतान ओर ज्यादा करना होगा। एजेंसियों का मानना है कि अभी रूपए में गिरावट का दौर खत्म नहीं होगा। रुपया 82 रूपए तक डालर के मुकाबले जा सकता है। भारत को सबसे ज्यादा डालर कच्चे तेल ओर कोयले के आयात पर खर्च करना पड़ रहे है।