वार्ड क्रमांक 68 बम्बई बाजार के समीकरण इस बार बदल सकते हैं। लंबे समय से यहां बेग परिवार की सियासत चलती आ रही है, लेकिन अब जबकि बंटी टापिया ने आवैसी का दामन थाम लिया है और टिकट भी तय है। वहीं अनवर देहलवी ने भी निर्दलीय चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इन दोनों से जितना नुकसान बैग परिवार का होगा, हो रहा है उतना ही फायदा बीजेपी को मिल सकता है। बीजेपी इस बार यहां से इनायत हुसैन कुरैशी के बेटे कादिर कुरैशी को आजमा सकती है। कुरैशी को एक तरफ बीजेपी के थोक बन्द वोट मिलेंगे ही, क्षेत्र में भी उनकी अच्छी पकड़ है जिससे मुस्लिम वोटरों का भी कुछ हिस्सा उनके पाले में आ सकता है, जिससे उनकी जीत आसान दिख रही है। फ़हीमुल्लाह ने रोका दल बदलू नेताओं का रास्ता…
खजराने के युवा नेता फ़हीमुल्लाह खान ने शहर के सभी दल बदलू नेताओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट काफी वाइरल हो रही है। उन्होंने सभी दल बदलू नेताओं को पार्टी द्वार टिकट देने का भी विरोध किया और हर समय पार्टी के झंडे उठाने वाले निचले कार्यकताओं की परेशानियों की तरफ बड़े नेताओं का ध्यान आकर्षित किया है। फ़हीमुल्लाह की इस पोस्ट का जहां जमीनी कर्यकर्ता ने समर्थन किया है। वहीं बड़े नेताओं ने भी पोस्ट से दबी जबान से सहमति जताई है।
आज़ाद नगर में असलमो की बहार… वार्ड क्रमांक 53 में लंबे समय से कांग्रेस का ही परचम लहरा रहा है। फौजिया शेख आलीम ने आजाद नगर को डेढ़ सौ करोड़ के कामों की सौगात दिलाई है, लेकिन इस बार एक तरफ जहां आजाद नगर में निगम चुनाव के उम्मीदवारों में असलमओ की बाहर आई हुई, जिसमें फौजिया शेख का असल मुकाबला शेख असलम से ही है। असलम बीजेपी से यहां मजबूत दावेदार है। आवैसी की पार्टी से भी असलम खान उम्मीद से हो सकते है। वहीं निर्दलियों में असलम कुरैशी भी सम्भवना जता रहे है। वहीं फारूक पठान भी आज़ाद नगर से आजाद उम्मीदवार हो सकते है।
दुमछल्ला खजराने में कांग्रेस के बड़े नेता को आप पार्टी का इन्कार… खजराने में जहां कांग्रेस में उम्मीदवारों की लाइन लगी है, वहीं कांग्रेस के एक बड़े नेता कांग्रेसी टिकट ना मिलने की हालत में अपनी शर्तों के साथ आप पार्टी से टिकट मांगने पहुंच गए लेकिन आप पार्टी में अपने कार्यकर्ताओं को ही टिकट देने की बात कही और साहब को बाहर का रास्ता दिखा दिया। -9977862299