कांग्रेस की सूची में दिग्विजय सिंह ने भी नाम जुड़वाए अब फिर से होगा पेनल पर पुन: विचार

खीचतान चली तो 18 जून के बाद ही सूची जारी होगी

इंदौर। एक ओर जहां भाजपा में महापौर से लेकर पार्षदों उम्मीदवारों को लेकर खींचतान चल रही है, जिसके कारण सूची को अंतिम रूप नहीं दिया जा पा रहा है तो दूसरी ओर कांग्रेस में भी कमोबेश अब यही स्थिति होने के बाद सूची में बड़े फेरबदल शुरू हो गए हैं। कई वार्डों में सिंगल नाम के बाद यहां पर भी दो-दो नामों के पेनल बना दिए गए हैं। कल देर रात तक पार्षद उम्मीदवारों को लेकर चले मंथन के बाद अब यह सूची भोपाल में ही फाइनल होगी। वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह ने सूची में कल चार से अधिक नाम अपनी ओर से जुड़वाए हैं। अब यह भी संभावना बन रही है कि 18 जून तक सूची को अंतिम रूप नहीं दिए जाने पर सभी को नामांकन भरने की छूट दे दी जाएगी।
आज कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इंदौर में महापौर उम्मीदवार संजय शुक्ला का नामांकन भरवाने के लिए पहुंचे हैं। उन्हीं के साथ कई और नेता भी इंदौर आए हैं। कांग्रेस में पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए आए आवेदनों में कई वार्डों में जहां पहले सिंगल नाम कर दिए गए हैं, अब वहां पर दो-दो नामों के पेनल को बनाया जा रहा है। पिछले दो दिनों से भोपाल में सज्जन वर्मा के बंगले पर उम्मीदवारों की भारी भीड़ जमा है। कल देर रात भी इंदौर के नामों को लेकर चर्चा हुई।
पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष के जारी पत्र में वार्ड के बाहर के उम्मीदवार को मैदान से हटाने पर निर्देश दिए गए थे। इस मामले में सज्जन वर्मा ने कहा कि यह कोई संविधान नहीं है, समय के साथ फैसलों में परिवर्तन हो जाएगा। इंदौर में इस निर्देश के बाद पंद्रह से अधिक दिग्गज नेता चुनावी उम्मीदवारी से बाहर हो रहे थे। दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह ने खजराना सहित चार वार्डों में अपनी ओर से नाम जुड़वाए और यहां पर सिंगल नाम के जगह दो नामों का पेनल बना।

कल भोपाल में सूची फाइनल होगी
इंदौर की सूची को अंतिम रूप देने के लिए इंदौर की प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक जीतू पटवारी, विशाल पटेल के अलावा दिग्विजयसिंह एवं अरुण यादव भी यहां उम्मीदवारों के नामों का फैसला करेंगे।

सभी को नामांकन भरने की छूट
यदि सत्रह जून को भी सूची में विवाद रहा तो सभी को अठारह जून को फ्री फार आल की तर्ज पर नामांकन भरने की छूट दी जाएगी। नाम वापसी के बाद सूची जारी होने पर अपने नाम कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वापस लेना होंगे, अन्यथा अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी।

अंतिम मुहर शुक्ला लगाएंगे
इंदौर शहर के 85 वार्डों में उम्मीदवारों के चयन के बाद कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार संजय शुक्ला की सभी 85 वार्डों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर सहमति ली जाएगी। जिन उम्मीदवारों को लेकर संजय शुक्ला की आपत्ति होगी, उन्हें बदला भी जाएगा। इंदौर में कांग्रेस संगठन नाम की कोई भी चीज नहीं है। ऐसे में संजय शुक्ला को ही अपनी टीम बनाकर मैदान में उतरना है। अत: वे हर वार्ड में पार्षद के साथ अपनी टीम भी खड़ी करेंगे।

साधौ बी-फार्म और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेंगी
यदि सोलह जून की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग गई तो कांग्रेस की ओर से इंदौर की प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ ही बी-फार्म और उम्मीदवारों के नामों के लिए पत्र जारी करेंगी।

You might also like