भोपाल ब्यूरो। राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने जा रहे है। भाजपा के पास 57 में से फिलहाल 25 सीट है मध्यप्रदेश की 3 सीट में 2 भाजपा और 1 कांग्रेस को मिलनी है। भाजपा में राज्यसभा के लिए कैलाश विजयवर्गीय और दुष्यंत गौतम का नाम भी शामिल है। कांग्रेस की और से विवेक तनखा सबसे उपर बने हुए है। भाजपा में एक बाहरी नाम और एक नाम प्रदेश से राज्यसभा के लिए होगा।
भाजपा के वरिष्ठ सूत्र बता रहे है, कि भाजपा के 2 महासचिव में से 1 को राज्यसभा के लिए चयनित किया जाना है। संगठन स्तर पर भी इस पर चर्चा हो चुकी है, ऐसे में हरियाणा से महासचिव बने दुश्यत गौतम भाजपा की राजनीति में कैलाश विजयवर्गीय के बाद सक्रिय माने जाते है। ऐसे में दोनों में से किसी एक राज्यसभा में जाने की पूरी उम्मीद है। दूसरी ओर राज्यसभा की उम्मीदवारी के मामले में आज नरोत्तम मिश्रा ने भी नरेन्द्रसिंह तोमर से ग्वालियर स्थित बंगले पर लम्बी चर्चा की।
शिवराज का चौपाल कार्यक्रम रद्द भोपाल। पंचायत चुनाव की आचार संहिता ग्रामीण क्षेत्रों में लगने के कारण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का 28 मई को चौपाल कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इस आयोजन में वे प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जारी करने वाले थे, लेकिन अब इस पर रोक लग गई।