झारखंड (ए)। बिजली कटौती से परेशान होकर गांव के एक युवक ने खुद का पावर प्लांट बना डाला। 2 साल की कड़े संघर्ष के बाद केदार नाम के एक युवक ने 5 किलो वाट लाइट जनरेट करने वाला फिलहाल अभी पावर प्लांट कर तैयार हो चुका है। आगे योजना इसे अपग्रेड करने की भी है जिसके बाद गांव के लगभग 40 घरों को 24 घंटे बिजली मिल जाएगी केदार के इस प्रयास की अब चारों तरफ सराहना हो रही है। अभी गांव के चौगान और रास्ते पर बिजली के गोले जलते दिखाई देते हैं।
झारखंड के रामगढ़ जिले का यह पूरा मामला है जहां केदार नाम के युवक ने अपने गांव की बारहमासी नदी में ही बेहतरीन पावर प्लांट बैठा दिया। इस काम में केदार को लगभग 2 साल का वक्त लगा बीच में नदी में बाढ़ आई तो पूरा पावर प्लांट बह गया उसके बाद फिर उन्होंने प्रयास शुरू किया और अब 3 किलो वाट का पावर प्लांट चालू रहा अब इस पावर प्लांट में 5 किलोवाट की लाइट जनरेट हो रही है। किसान ने लगभग मित्रों के सहयोग से 3 लाख रुपए खर्च कर यह हाईड्रो पावर प्लांट बनाया है। छोटी सी नदी के बीच में बह रहे पानी को रोककर यह प्लांट लगाया गया है। इसका टरबाइन अब हर रात 4 से 5 घंटे बिजली दे रहा है। इसमें मंदिर, चौगान और सड़कें अब उजाले से भरी दिखाई देती हैं। केदार का कहना है कि वह 50 किलोवाट तक बिजली का उत्पादन करने की तैयारी कर रहा है। इससे हर घर को दो से तीन ट्यूबलाइट जलाने का अवसर मिल सकेगा और खर्च के नाम पर कुछ भी नहीं होगा।