यूएसए के सहयोग से बनते-बनते रह गए…

इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर भैया सिंधी समाज के एकमात्र देशव्यापी सांसद है। वे अब लालकृष्ण आडवाणी की जगह स्थान ले चुके है। वे भी एकमात्र सांसद ही थे। उन्होंने अपनी छवि को राष्ट्रीय स्तर पर सिंधी समाज के नेता के रुप में स्थापित करने के लिए यूएसए का दौरा किया। आप समझ रहे हो यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका जी नहीं उल्लास पूर सिंधी एसोसिएशन यहां पर उनकी राष्ट्रीय नेताओं से भी चर्चा हुई और वे बस शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने ही वाले थे कि दिल्ली के आकाओं ने श्रीराम जेठमलानी के पुत्र को हवाई सुविधा का लाभ देते हुए सीधे राज्यसभा में ्स्थापित कर दिया। अब वे दूसरे सिंधी नेता होंगे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सबसे करीबी होंगे। यानि आडवाणी का स्थान कोई और ले उड़ा और यहां तक ले उड़ा की कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिल जाए तो आश्चर्य की बात नहीं। लगता है बाबा नये सिरे से अब फिर समीकरण बनाने पड़ेंगे इधर सूत्र बता रहे हैं कि इंदौर से अगला चुनाव सौ प्रतिशत कैलाश विजयवर्गीय ही लड़ेंगे। यानि इतिश्री रेवाखंडे अंतिम अध्याय समाप्त।

 

You might also like