शिंदे उपमुख्यमंत्री नहीं बनेंगे
बेटे को बनाने का दिया प्रस्ताव, अजीत गुट फडनवीस के नाम पर राजी, शाम को बैठक
मुंबई (ब्यूरो)। महाराष्ट्र में आज शाम तक मुख्यमंत्री तय होना है, उधर एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री बनने से मना कर दिया है। उन्होंने बेटे को बनाने का प्रस्ताव दिया है। उधर अजीत गुट फडनवीस के नाम पर सहमत है।
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। गठबंधन के घटक भाजपा, शिवसेना व एनसीपी में अलग-अलग बैठकों का दौर चल रहा है। साथ ही सीएम पद को लेकर दबाव बनाने की राजनीति भी शुरू हो गई है। सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा की तरफ से सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन शिवसेना और एनसीपी के नेताओं की तरफ से भी मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी की जा रही है। Shinde will not become Deputy Chief Minister
Also Read – महाराष्ट्र में गजब : भाजपा शिंदे गुट और अजीत पंवार के सभी उम्मीदवार जीते
हालांकि, अंतिम फैसला महायुति नेताओं की भाजपा शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक में ही होगा। एनसीपी के विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में अजीत पवार को नेता चुना गया। पार्टी के नेता छगन भुजबल ने अजीत पवार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की। वहीं, शिवसेना विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना। पार्टी नेता प्रताप सरनाईक ने कहा कि सभी विधायक चाहते हैं कि शिंदे सीएम बने रहें। नई सरकार का गठन मंगलवार तक होना है। विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को नई सरकार का गठन हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पहले सिर्फ मुख्यमंत्री व दो उपमुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जा सकती है। उसके बाद मंत्रिमंडल का गठन होगा।