महाराष्ट्र में गजब : भाजपा शिंदे गुट और अजीत पंवार के सभी उम्मीदवार जीते

शरद पंवार और उद्धव ठाकरे 32 सीटों पर निपटे

Amazing in Maharashtra: All the candidates of BJP Shinde faction and Ajit Pawar won
Amazing in Maharashtra: All the candidates of BJP Shinde faction and Ajit Pawar won

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए आज सुबह मतगणना प्रारंभ हुई जहां सुबह महाविकास अघाड़ी महायुति से संघर्ष करती दिख रही थी तो वहीं 11:30 बजे तक परिणामों में बड़े फेरबदल दिखाई देने लगे और महायुति 219 सीटों पर पहुंच गई जबकि महाविकास अघाड़ी के

तीनों दल मिलकर 52 सीटों पर ही रुक गए इधर महाराष्ट्र के इतिहास में पहले बार कुछ ऐसा परिणाम आया है कि शिवसेना शिंदे गुट के अलावा अजीत पंवार गुट के लगभग पूरे उम्मीदवार बड़े अंतर से जीते वहीं भाजपा के भी 90 प्रतिशत उम्मीदवार जीते भाजपा 128 सीटों पर जीत की स्थिति में आ गई है। इस बीच महाविकास अघाड़ी के कई दिग्गज चुनाव हार गए है।

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 2019 के मुकाबले इस बार 4फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई। 2019 में 61.4 फीसदी वोट पड़े थे। इस बार 65.11फीसदी वोटिंग हुई। वोटिंग खत्म होने के दिन ही एग्जिट पोल आए। 11 पोल में से 6 में भाजपा गठबंधन यानी महायुति की सरकार बनने का अनुमान है।

Also Read – शराब अहाते फिर चालू होंगे, 10 प्रतिशत ज्यादा पर मिलेगी दुकानें

4 पोल में कांग्रेस गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी और एक पोल में हंग एसेंबली की संभावना है। सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर एक समय आया जब महायुति और महाविकास अघाड़ी में कांटे की टक्कर दिखी। दोनों गठबंधन 126-126 सीटों पर बराबर हो गए। इसके बाद महायुति की सीटे लगातार बढ़ती गई। अजीत पंवार मात्र 3 वोट से आगे चल रहे थे। वहीं राज ठाकरे के बेटे पीछे चल रहे थे। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले भी पहले दौर में पीछे चल रहे थे। 11 बजे बाद लगभग महायुति के 90 प्रतिशत उम्मीदवार तेजी से आगे निकल गए।

You might also like