दुनिया के 100 खरबपतियों में एलन मस्क पहले पर तो अंबानी 12वें पर

Among the world's 100 billionaires, Elon Musk is at first place and Ambani is at 12th place.
Among the world’s 100 billionaires, Elon Musk is at first place and Ambani is at 12th place.

वॉशिंगटन। दुनियाभर के 100 सबसे ज्यादा ताकतवर लोगों की सूची जारी की गई। इस बार जहां अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद एलन मस्क सबसे ज्यादा ताकतवर व्यक्ति के रूप में उभरे हैं तो वहीं भारत के मुकेश अंबानी एक बार फिर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस बार गौतम अड़़ाणी अरबपतियों में पीछे खसक गए हैं। इन खरबपतियों की कुल संपत्ति में भारत के 10 पंचवर्षीय बजट बनाए जा सकते हैं।

फॉच्र्यून की 2024 में बिजनेस के 100 सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट में टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क टॉप पर हैं। इस लिस्ट में मस्क के बाद एनवीडीया के सीईओ जेन्सेन हुआंग दूसरे और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला तीसरे नंबर पर हैं। टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सेक्टर में दोनों कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अमेरिका की ग्लोबल बिजनेस मैगजीन फॉच्र्यून हर साल यह रैंकिंग जारी करती है। इसमें उन टॉप-100 बिजनेसमैन के नाम शामिल किए जाते हैं, जिन्होंने अपनी इंडस्ट्री में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।

Also Read – मस्क के आने से मचेगी जियो में भारी बर्बादी

इस लिस्ट में वॉरेन बफे, जेमी डिमन और एपल के टिम कुक का नाम भी शामिल है, जो फाइनेंस और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करते हैं। मेटा के मार्क जुकरबर्ग और ओपन एआई के सैम ऑल्टमैन भी इस लिस्ट के टॉप-10 में शामिल हैं। वहीं भारत से रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। गूगल के सुंदर पिचाई 10वें और अमेजन के जेफ बेजोस 11वें नंबर पर हैं। दोनों को टेक में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

You might also like