रिंकू भाटिया को बॉबी छाबड़ा से महंगी पड़ी अदावत
इन्दौर। श्री गुरूसिंघ सभा के चुनाव में इस बार खालसा पेनल के प्रत्याशियों ने एकतरफा जीत हासिल की और सभी विपक्षी पेनल के किसी भी प्रत्याशी को जीतने नहीं दिया। आज तड़के 3 बजे तक मतगणना चली और पूरे परिणाम सुबह घोषित किये गये। मोनू भाटिया अध्यक्ष, बंटी भाटिया सचिव पद पर खड़े थे। खास बात यह रही कि खंडा पेनल के रिंकू भाटिया को बॉबी छाबड़ा से अदावत भारी पड़ी और वे चुनाव हार गये। खालसा एजूकेशन सोसाइटी पर रिंकू लंबे समय से कई आरोप भी लगा रहे थे। सिख समाज की यह संस्था करीब 80 साल पुरानी है। सभी 17 प्रत्याशी खालसा पेनल के ही जीते हैं।
शहर में सिख समाज की कई सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य गतिविधियां संचालित हैं। सभा के चुनाव 12 साल बाद हुए हैं। कई बार चुनाव की तारिख घोषित होने के बाद भी मतदान नहीं हो सका था और कोर्ट तक मामला गया था। दो दिन पहले हुए मतदान के बाद कल सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हुई जो आज तड़के 3 बजे तक चली। मोनू भाटिया, बंटी भाटिया मुख्य पदों के लिए मैदान में थे। इधर खंडा पेनल के रिंकू चुनाव हार गये और कहा जा रहा है कि उन्होने बॉबी छाबड़ा से अदावत कर ली थी जिससे वे अलग थलग पड़ गये और पूरी पेनल को ले डूबे। बॉबी को हटाने के लिए भी रिंकू ने पूरी ताकत लगा रखी थी मगर सफलता नहीं मिली। खालसा सोसायटी पर भी कई तरह के आरोप रिंकू लगाते रहे, मगर इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ा। shri guru singh sabha chunav result
इधर मोनू अपनी टीम के साथ सतत समाजजनों के बीच जाते रहे और जनसंपर्क करते रहे जिसका लाभ उन्हे जीत के रूप में मिला। अब 12 साल बाद हुए चुनाव में समाजजनों के लिए अच्छै कार्य करने के लिए पूरी पेनल प्रतिबद्ध है और जल्द ही अन्य पदों के लिए नामों का फैसला पेनल द्वारा लिया जाएगा। मतगणना के दौरान प्रशासन, पुलिस के साथ कई राजनीतिक लोग भी लगे रहे और तड़के पूरी मतगणना हुई।
मतदान के बाद कल मतगणना में सुबह से ही चहल पहल रही। शुरू से ही खालस पेनल के प्रत्याशियों ने बढ़त बना रखी थी। अवतारसिंह सैनी, अमरजीतसिंह भाटिया, अमनसिंह गिल, कुलवंतसिंह छाबड़ा, चरणजीतसिंह सैनी, जगजीतसिंह गांधी, जसबीरसिंह अरोरा, जितेंद्रसिंह भाटिया, जसबीरसिंह होरा, दारासिंह सलूजा, मनप्रीतसिंह होरा,रघुवीरसिंह खनूजा, रविंदरसिंह कलसी, रविंदरसिंह माखीजा, रविंदरसिंह होरा, सतपालसिंह खालसा, सतवीरसिंह छाबड़ा ने जीत हासिल की है।