जैसवानी ने रुसी नागरिक को 200 टुकड़े करने की धमकी दी

गोली बिस्किट कारोबारी पहले ही जालसाजी और धोखाधड़ी में फरार है

Jaiswani threatened to cut the Russian citizen into 200 pieces
Jaiswani threatened to cut the Russian citizen into 200 pieces

इंदौर। मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक एक उद्योगपति पर गंभीर आरोप लगाते हुए रूस के नागरिक गोरव अलावत ने मोर्चा खोल दिया है। गोरव का आरोप है कि इंदौर के व्यापारी संजय जैसवानी ने उनकी कन्फेक्शनरी फैक्ट्री हड़प ली है और उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने इस मामले में आवाज उठाई, तो उनके २०० टुकड़े कर दिए जाएंगे। इस मुद्दे को लेकर गोरव ने इंदौर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। संजय जेसवानी पहले ही एक सीए का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहा है। इधर बड़ी तादाद में जेसवानी के चेक बाउंस होने के बाद व्यापारी फैक्ट्री पर चक्कर लगा रहे हैं। कर्मचारी कह रहे हैं कि फैक्ट्री बंद होने की कगार पर आ गई है।

इधर गोरव अलावत का कहना है कि उन्होंने २०१६ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा में आयोजित इन्वेस्टर समिट के माध्यम से इंदौर में निवेश किया था। इस निवेश के तहत उन्होंने कन्फेक्शनरी के क्षेत्र में कदम रखा और संजय जैसवानी के साथ मिलकर एक फैक्ट्री की शुरुआत की। लेकिन कुछ समय बाद, जैसवानी ने धोखाधड़ी से फैक्ट्री पर कब्जा कर लिया और उन्हें जबरदस्ती बाहर कर दिया।

फैक्ट्री हड़पने के साथ-साथ उन्हें और उनके परिवार को किडनैपिंग और जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। रूसी एम्बेसी ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इंदौर कमिश्नर और कलेक्टर को ईमेल के माध्यम से शिकायत की है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जनसुनवाई में गोरव अलावत हाथ में बैनर लेकर पहुंचे। एडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि वे अपनी जान को खतरा महसूस कर रहे हैं और जल्द ही मामले में कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। गोरव अलावत का कहना है कि संजय जैसवानी ने उन्हें धोखे में रखकर उनकी पूरी फैक्ट्री पर कब्जा कर लिया और अब उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। गोरव ने यह भी कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे और प्रधानमंत्री से न्याय की मांग करेंगे। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है। अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है। वही संजय जेसवानी फरारी में भी शहर में एक ताकतवर नेता के आसपास कई बार देखा गया है।

 

You might also like