राखी के बाद दवा बाजार और जेलरोड के तलघरों पर मुहिम चलाने की तैयारी

पार्किंग के स्थान पर दुकानें मिली तो होगी जमींदोज

After Rakhi, preparations to run a campaign on the drug market and basements of jail road
After Rakhi, preparations to run a campaign on the drug market and basements of jail road

इंदौर। बैसमेंट(तलघरों) में पार्किंग के स्थान पर व्यावसायिक उपयोग होने लगा है। दुकानदारों ने दुकानों के साथ अवैध रुप से गोदाम तैयार कर लिए हैं। पार्किंग की जगह का अनुचित उपयोग होने से अन्य दुकानदार परेशान रहते हैं। नो पार्किंग में वाहन खड़े करना उनकी मजबूरी बन जाता है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव दो बार व्यावसायिक इ्मारतों का निरीक्षण कर दुकानदारों को अवैध निर्माण हटाने की समझाईश दे चुके है। रहवासियों ने भी इस संबंध में निगम को शिकायत की थी। सूत्रों ने बताया कि रक्षाबंधन के बाद जेल रोड और दवा बाजार पर कार्रवाई की जाएगी।

नो पार्किंग में कई बार वाहन खड़े रहने से ट्रेफिक पुलिस भी उठा लेती है। इस समस्या के स्थायी निदान के लिए तलघरों के अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे। इसके लिए रक्षाबंधन के बाद तेजी से मुहिम शुरू होगी। मुहिम से बचने प्रशासन दुकानदारों को नोटिस जारी कर चुका है। jail road

Also Read – खजराना गणेश मंदिर की 34 दान पेटियों से बरस रहा धन

नोटिस में कहा कि वे अपने निर्माण कार्य स्वैच्छा से हटा लें, अन्यथा रिमूव्हल कार्रवाई की जाएगी। निगम के योजना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी राजेश उदावत ने बताया कि लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि व्यावसायिक इमारतों में पार्किंग के लिए तय किए गए तलघरों में अवैध निर्माण किए गए हैं। इन अवैध निर्माणों के कारण जलजमाव के साथ अन्य कई परेशानियों का सामना व्यापारियों को भुगतना पड़ता है।

व्यावसायिक इमारतों के जो नक्शे पास किए गए हैं, उनमें तलघर को पार्किंग के लिए सुरक्षित रखा जाना सुनिश्चित किया है। लेकिन, इमारत बनाते समय स्वीकृत नक्शे का पालन नहीं किया गया। यही कारण है कि इमारतों के तलघर कब्जे के शिकार हो गए हैं। दवा बाजार, फडनीस काम्प्लेक्स जैसी कई व्यावसायिक इमारतें हैं, जहां पार्किंग में कारोबार संचालित हो रहा है। यहां आने वाले लोगों को बिल्डिंग के बाहर वाहन पार्क करना पड़ रहे हैं, जिससे ट्रेफिक व्यवस्था भी प्रभावित होती है। अवैध निर्माण करने वाले को जो नोटिस दिए गए हैं, उनके जबाव देने की समयसीमा 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन तक दी गई है। इसके बाद कभी भी तलघरों के अवैध निर्माण ध्वस्त करने की मुहिम चलाई जाएगी।

You might also like