खजराना गणेश मंदिर की 34 दान पेटियों से बरस रहा धन

Money pouring in from 34 donation boxes of Khajrana Ganesh Temple
Money pouring in from 34 donation boxes of Khajrana Ganesh Temple

इन्दौर। खजराना गणेश मंदिर में चार दिन से चल रही दान राशि की गणना में अब तक 1 करोड़ 27 लाख रूपये गिने जा चुके हैं। परिसर में करीब 34 दान पेटियां हैं जिनमें भक्त पूरे साल नोट, चिल्लर सहित सोना, चांदी, विदेशी मुद्रा अर्पित करने के साथ अपनी इच्छा संबंधी पत्र भी डालते हैं। आज से चिल्लर गिनने का काम शुरू होगा। हर दिन शाम को राशि बैंक में जमा करवाई जाती है। नगर निगम, बैंक और मंदिर समिति के लोग गणना कर रहे हैं।

मंदिर समिति द्वारा हर तीन से चार माह में दान राशि की गणना की जाती है और विकास कार्यों सहित जनसेवा, पुजारियों का वेतन, मरम्मत, बिजली आदि पर राशि खर्च की जाती है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर हैं, जबकि प्रशासन नगर निगम आयुक्त हैं।

निगम द्वारा सारा हिसाब किताब रखा जाता है और वेतन भी यहीं से जारी होता है। फरवरी में पिछली गणना हुई थी। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 6 अगस्त से श्ुारू हुई गणना में अब तक 1 करोड़ 27 लाख रूपये आ चुके हैं और आज से चिल्लर की गिनती शुरू होगी।

Also Read – बस स्टैंड के बाद आटो स्टैंड भी हटाने की योजना

सभी 34 पेटियों की राशि कार्यालय लाकर नोटों की छंटनी के बाद गिनती होती है। इसके बाद बंडल बनाकर हिसाब किताब करने के बाद बैंक में राशि जमा की जाती हैं।

गणेश चतुर्थी को लेकर डीसीपी ने किया निरीक्षण

पिछले दिनों गणेश चतुर्थी की तैयारियों को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक ली थी जिसमें 10 दिनों तक भक्तों के दर्शन, पूजन, पार्किंग आदि को लेकर चर्चा हुई। मुख्य रूप से सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर अधिकारियों ने बात की। कल पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने मंदिर परिसर में निरीक्षण किया और की जाने वाली व्यवस्थाओं को देखा और जरूरी निर्देश दिये। हमेशा की तरह 6 लाइन में लगकर भक्त भगवान के दर्शन कर सकेंगे। परिसर में भक्त सदन, प्रवचन हॉल, अन्न क्षेत्र, पार्किंग क्षेत्र में विस्तार किया गया है।

You might also like