रिमूवल कर्मचारियों को सेना जैसी ड्रेस पहनाने पर मचा हंगामा

निगमायुक्त ने विवादों से बचने के लिए लिया निर्णय, पूर्व सैनिकों ने कहा सेना का तो मान रखें

There was an uproar over removal workers being dressed like army.
There was an uproar over removal workers being dressed like army.

इन्दौर। नगर निगम के रिमूवल कर्मचारी अब ड्रेस में रहेंगे जिससे अनुशासन और एकता दिखे, विवाद की स्थिति न बने, मगर ड्रेस के रंग और डिजाइन को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल आयुक्त शिवम वर्मा ने सेना जैसी ड्रेस कर्मचारियेां के लिए लागू की है और कर्मचारी इस ड्रेस में दिखने भी लगे हैं। इधर सेना के पूर्व सैनिकों के साथ अन्य प्रबुद्ध नागरिकों ने कहा कि सेना का तो मान रखते। निगमकर्मी सेना की ड्रेस में कर्मचारी गुटखा, पाउच खाकर निगम परिसर में ही मस्ता रहे हैं। indore nagar nigam

आयुक्त का उद्देश्य भले ही साफ हो मगर निर्णय को विरोध भी अब तेज हो गय है। बताया गया है कि ग्वालियर नगर निगम में भी इसी तरह से आयुक्त रहते श्री वर्मा ने ऐसा किया था।कई बार रिमूवल कार्रवाई के दौरान निगम कर्मचारियों के साथ लोग विवाद करते हैं और मारपीट की नौबत भी आ जाती है। इसी तरह पुलिस का सहयोग भी कम ही रहता है। इस सबसे निपटने के उद्देश्य से आयुक्त शिवम वर्मा ने रिमूवल कर्मचारियों को अब सेना जैसी ड्रेस पहनाई है।

Also Read – इंदौर में भाजपा का दाव पड़ा उल्टा नोटा बना गले की हड्डी..

मगर कर्मचारी इस ड्रेस में गुटखा, पाउच खाकर मस्ता रहे हैं और अपने तरीके से ही रह रहे हैं। सेना की वर्दी का मान इन्हे नहीं मालूम है। निगम परिसर में इन कर्मचारियों को सेना की वर्दी में देखा जा सकता है। आयुक्त के इस निर्णय का अब विरोध हो रहा है। IMC indore

एक पूर्व सैनिक ने कहा कि आयुक्त सेना का तो मान रखते और पुलिस जैसी या अन्य ड्रेस कोड लागू करते। अब देखना होगा कि आयुक्त यह निर्णय बदलते हैं या नहीं। उल्लेखनीय है सभी अधिकारियों के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया गया है। अधिकारी फील्ड में और बैठकों में अब नीले शर्ट में ही नजर आते हैं।

 

You might also like